कोरियाहमर जिला

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव पहुंची चरचा कॉलरी… एसईसीएल की लापरवाही पर जताया सख़्त एतराज़, कहा तत्काल एक्शन ले प्रबंधन…

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव पहुंची चरचा कॉलरी…

एसईसीएल की लापरवाही पर जताया सख़्त एतराज़, कहा तत्काल एक्शन ले प्रबंधन…

कमलेश शर्मा-बैकुंठपुर

कोरिया ज़िले के चरचा कॉलरी क्षेत्र में कोविड-19 कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गत तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या 50 के पार पहुंच गयी है। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन को तत्काल एक्शन लेने को कहा है।

इसी तारतम्य में शनिवार की सुबह अंबिका सिंह देव चर्चा कॉलरी के ईस्ट खदान मुहाड़े पहुंची। जहां उन्होंने मास्क व सोसल डिस्टेंसिग के साथ कोल श्रमिकों से मुलाकात व एसईसीएल प्रबंधन से बातचीत की। इस दौरान चर्चा सहक्षेत्र प्रबंधक के. मेरे व अन्य अधिकारी तथा श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बातचीत के दौरान अंबिका सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 कोरोना का सामुदायिक संक्रमण बेहद संवेदनशील व महत्वपूर्ण मुद्दा है। जिसको लेकर एसईसीएल को बचाव के उपाय करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि अधिकतर कोरोना संक्रमित जो मरीज मिल रहे हैं वह चर्चा ईस्ट कोयला खदान से संबंधित है। जिनसे सामुदायिक संक्रमण भी फैल रहा है। उन्होंने बातचीत के दौरान एसईसीएल प्रबंधन से कहा कि जब तक आपकी संपूर्ण टेस्टिंग एवं प्लानिंग कंप्लीट नहीं हो जाती तब तक खदान को बंद रखें। बंद के दौरान प्रबंधन इसकी रोकथाम के लिए कारगर व्यवस्था करे, जिससे कि सामुदायिक संक्रमण को रोका जा सके। जिस पर एसईसीएल प्रबंधन ने कहा कि कोयला खदान को बंद करने की अथॉरिटी उनके पास नहीं है। वह मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के बाद ही इस संबंध में निर्णय ले सकते हैं। प्रबंधन ने दोपहर 12:00 बजे के बाद अपने निर्णय से उन्हें अवगत कराए जाने की बात कही। मैनेजमेंट के रवैए पर एतराज जताते हुए संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने सख्त लहजे में कहा कि यदि आप इस संबंध में तत्काल निर्णय नहीं लेते हैं, तो हम इस मुद्दे को अपने स्तर पर हल करेंगे। उसके लिए चाहे जो भी कड़े कदम उठाने पड़े।

इसके पूर्व चरचा आगमन पर अंबिका सिंहदेव ने कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यक प्रबंध का जायजा भी लिया। उन्होंने चर्चा ईस्ट खदान में कार्य करने के लिए पहुंचे कोल श्रमिकों अधिकारियों से बातचीत की तथा उन्हें संक्रमण से बचने व सहयोग की बात कही। इस दौरान संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के साथ चरचा सहक्षेत्र प्रबंधक के. मेरे , कार्मिक प्रबंधक वीएस ओझा, चरचा थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजीव सिंह काजू, हेमसागर यादव, अजित लकड़ा, भूपेंद्र यादव, अनिल सिंह, संजय शर्मा, साकिब इराकी, विक्रांत सिंह, रामकुमार सहित एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे

जांच में औसतन 25% कालरीकर्मी निकल रहे हैं कोरोना पाजेटिव्ह…

उल्लेखनीय है कि चर्चा कालरी क्षेत्र में कोरोना पाजेटिव्ह अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जांच में 14 कोरोना प्रभावित मरीज़ मिले हैं। क्षेत्र में मात्र 3 दिनों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 50 के पार पहुंच गयी है। जिसमें से 30 एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी तथा 14 उनके परिजन हैं। सामुदायिक संक्रमण को देखते हुये रीज़नल हॉस्पिटल चर्चा में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। जहां शुक्रवार को 17 कोरोना पाजेटिव्ह मरीज़ शिफ्ट किए गए हैं। लेकिन यहां भी पूर्व तैयारी ना होने से अव्यवस्था का आलम है। मरीज़ों व स्टाफ़ को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है साथ ही स्टाफ़ को आधा-अधूरा सेफ़्टी किट उपलब्ध कराया गया है। उनके रुकने की समुचित व्यवस्था भी नही की गई है।

शिवपुर-चरचा क्षेत्र में कोरोना जांच में औसतन 25% कोरोना प्रभावित मिल रहे हैं। कोरोना प्रभावितों में ज्यादातर कॉलरी कर्मचारी हैं जो लगातार ड्यूटी कर रहे थे। कोरोना पॉजिटिव कालरी कर्मचारियों के संपर्क में आने की वजह से उनके परिजन भी जांच में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इस स्थिति से यह स्पष्ट है कि चर्चा कॉलरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का सामुदायिक प्रसार हो रहा है जोकि जिले के लिए बेहद ही चिंताजनक है। चरचा कॉलरी में प्रतिदिन चिरमिरी क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों से कर्मचारी प्रतिदिन ड्यूटी करने हेतु आवागमन करते हैं। यह स्थिति भी अन्य जगहों के लिए सामुदायिक प्रसार का कारण बन सकती है। जिस पर चिंतन जरूरी है।

शिवपुर-चरचा में 48 घण्टे के लिए समस्त सार्वजनिक गतिविधियों पर कलेक्टर ने लगाई रोक…

सतर्कता व जागरूकता से सरगुजा संभाग में सबसे कम मरीज़ होने का दावा करने वाले व आग लगने पर कुआं खोदने वाले जिला प्रशासन ने आनन-फानन में शिवपुर-चरचा क्षेत्र में कोरोना पाजेटिव्ह मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये कंटेन्मेंट जोन में दो दिनों के लिए टोटल लाकडाउन घोषित किया है। कलेक्टर एस एन राठौर द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के सम्पूर्ण क्षेत्र को पूर्ण कन्टेनमेंट घोषित कर दिनांक 22 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2020 की रात्रि 12 बजे तक 48 घण्टे के लिए समस्त सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक लगाई है। इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं के संचालन की अनुमति होगी। अतिआवश्यक सेवाओं में चिकित्सालय, पुलिस थाना व खनन की आपात सेवायें, नगरपालिका पेयजल व अग्निशमन सेवायें शामिल हैं। इस दौरान राशन सामग्री व दवाइयों की होम डिलीवरी उपलब्ध रहेगी।

क़ानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित पदाधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। सम्पूर्ण कंटेन्मेंट में जोन हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका मोबाईल नम्बर 9098429822 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर को बनाया गया है। उनके सहयोग के तहसीलदार ऋचा सिंह, सीएमओ राकेश शर्मा, नायाब तहसीलदार भीष्म पटेल व औषधि निरीक्षक आलोक मिंज उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button