कोरियाहमर जिला

किराना दुकान में चोरी के बाद आगजनी, लाखों का हुआ नुकसान… संसदीय सचिव व चेम्बर पदाधिकारी पहुंचे मौक़े पर, कार्यवाही व मुआवजा का निर्देश…

किराना दुकान में चोरी के बाद आगजनी, लाखों का हुआ नुकसान…

संसदीय सचिव व चेम्बर पदाधिकारी पहुंचे मौक़े पर, कार्यवाही व मुआवजा का निर्देश…

कमलेश शर्मा-कोरिया

कोरिया ज़िले के पंडोपारा कालरी में बीती रात अज्ञात तत्वों ने किराना दुकान में चोरी करने के बाद दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गयी। सूचना पर आपदा प्रबंधन ने दमकल से आग पर काबू पाया। तब तक दुकान का पूरा सामान जल कर खाक हो चुका था। दुकान संचालक रामनाथ ने बताया कि इस आगजनी में उन्हें लगभग दस लाख का नुकसान हुआ है।

घटना की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव व छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी शैलेंद्र शर्मा, शारदा गुप्ता, हिमांशु अवस्थी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गये थे। इस घटना पर चेम्बर व स्थानीय व्यापारी संघ ने विरोध जताते हुए सख़्त कार्यवाही की मांग की है। बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी पंडोपारा चौकी शिकायत करने पहुंचे थे। उनका कहना है कि आये दिन पंडोपारा कालरी में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है।

संसदीय सचिव व चेम्बर पदाधिकारी पहुंचे मौक़े पर, मुआवज़ा व कार्यवाही का दिया निर्देश...

पटना क्षेत्र के पंडोपारा में देर रात किराना व्यवसाय की दुकान में चोरी और आगजनी के घटना की सूचना मिलते ही संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव पहुंची। उन्होंने मौके पर ही डीएसपी और पटना टीआई को मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने और जाँच कर कार्यवाही के दिये निर्देश। साथ ही राजस्व विभाग को शीघ्र मुआवजा प्रकरण बनाने को कहा।

वहीं जानकारी मिलने चेम्बर आफ कॉमर्स के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, शारदा गुप्ता व हिमांशु अवस्थी अन्य सदस्यों के साथ मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने मौक़ा मुआयना के बाद शीघ्र कार्यवाही हेतु पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की व इसकी सूचना चेम्बर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी। चेम्बर के पदाधिकारियों द्वारा पीड़ित व्यापारी से मिलकर इस पर विस्तार से चर्चा की एवं विशेष माँग नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने की थी जो सभी समस्याओं के मूल में है ।
व्यापारी बंधु को मुआवज़े की माँग की गयी साथ ही साथ इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो इस हेतु आवश्यक करवाही जैसे ग्राम रक्षा समिति इत्यादि का गठन करके असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की बात की गयी ।

मौक़े पर उपस्थित डीएसपी साहब के द्वारा स्वयं इस हेतु पहल करने एवं सीधे मिलकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।।।इस मौक़े पर पंडोपरा के समस्त व्यापारी बंधुओं ने व्यापारी एकता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया । इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी और आम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button