सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने आगजनी के बाद किया थाने पर हमला… फायरिंग में 2 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल,110 गिरफ्तार…
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने आगजनी के बाद किया थाने पर हमला…
फायरिंग में 2 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल,110 लोग गिरफ्तार…
कमलेश शर्मा
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भारी हिंसा हुई। बेकाबू भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की। तथा 2 पुलिस थानों पर हमला कर दिया। उपद्रवियों को बेकाबू होता देख, पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा में एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा कि हिंसा डीजे हल्ली और केजी हल्ली क्षेत्र में हुई। इसके बाद दोनों जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। बेंगलुरु में धारा 144 लागू है। वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने का आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पूरा हंगामा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ। दरअसल, बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष को लेकर कथित तौर पर भड़काऊ पोस्ट किया था। हालांकि, बाद में इसे डिलीट भी कर दिया गया। इसके बावजूद इस पोस्ट को लेकर बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के बेंगलुरु स्थित आवास पर हमला किया। यहां तोड़फोड़ व आगजनी भी की गई।
हिंसा में 60 पुलिसकर्मी जख्मी…
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि करीब 60 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस की ओर से फायरिंग करनी पड़ी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। एक शख्स घायल हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने बताया, सोशल मीडिया पर पोस्ट करना वाला आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है।
हिंसा में शामिल 110 लोग गिरफ्तार…
डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। यहां बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात की गई। वहीं, हिंसा फैलाने को लेकर 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कमिश्नर कमलपंत ने बताया, अभी और गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने साफ कर दिया है कि मामले की जांच होगी। बवाल किसी भी बात का हल नहीं है। जो लोग हिंसा के लिए जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com