रतनपुर बैगापारा में सीसी सड़क का विधायक डॉ विनय ने किया भूमिपूजन…
विधायक निधि से 5.20 लाख की लागत से बनेगी सड़क, ग्रामीणों ने जताई ख़ुशी…
कमलेश शर्मा-कोरिया
जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत रतनपुर के बैगापारा में ग्राम वासियों को सहज और सुलभ आवागमन के लिए 5.20 लाख रुपए की लागत वाली 300 मीटर की सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भूमिपूजन किया। इस दौरान एसडीएम पीबी.खेश सीईओ श्री अग्निहोत्री और ग्रामवासी उपस्थिति थे।
विधायक डॉ. जायसवाल ने विगत 15 वर्षो से लंबित मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हरेली पर्व पर सीसी सड़क की सौगात दी। और आगे भी ऐसी कोई भी मांग को तत्काल पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्राम वासियों ने विधायक का धन्यवाद देते आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमकार पाण्डेय, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष चिरमिरी सुभाष कश्यप, विधायक प्रतिनिधी राहुल जायसवाल, मनोज साहू, डॉ.उत्तम पाण्डेय, गौरी जायसवाल, शिव मंगल सिंह सरपंच रतन पुर सहित भारी संख्या में जनपद पंचायत खड़गवां और ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com