कोरिया ब्रेकिंग…
कोरिया ज़िले में मिले 6 कोरोना पाजेटिव्ह मरीज…
एक चरचा कॉलरी व 5 खड़गंवा ब्लॉक के एक ही परिवार से…
कमलेश शर्मा-कोरिया
शनिवार को कोरिया जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड केयर सेंटर बैकुंठपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुल 6 मरीजों में से एक मरीज टीना दफाई चरचा कालरी क्वारन्टीन सेंटर का है। कुछ दिनों पूर्व दिल्ली से लौटा था। तथा पांच एकलव्य विद्यालय पोंडीडीह खड़गंवा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे। जो कि सभी एक ही परिवार के हैं। ये सभी 13 जुलाई को बिहार से आये थे। अभी तक कोरिया जिले में कुल 85 केस मिल चुके हैं। जिनमें से 63 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा एक्टिव केस 22 हैं, जिनका उपचार जारी है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com