चिरमिरी को ग्रीन सिटी बनाने महापौर, सभापति, एमआईसी व पार्षदों ने किया पौधरोपण…
ट्रीगार्ड लगाकर पौधौं को जीवित रखने का लिया संकल्प…
कमलेश शर्मा-कोरिया
चिरमिरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र को ग्रीन चिरमिरी बनाने की पहल में शनिवार को वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया।। यह पौधरोपण निगम महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, आयुक्त सुश्री सुमन राज, एमआईसी व पार्षदगणों की गरिमामयी उपस्थिति में वॉर्ड क्रमांक 34 ऑफिसर्स कालोनी के बगल में पुराना गोदरीपारा में सोशल डिस्टेंस का पालन व अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाते हुए लगभग 500 पौधे रोपे गए। पौधरोपण के बाद सभी ने सरंक्षित कर उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान निगम महापौर कंचन जायसवाल ने कहा की लक्ष्य के अनुरुप समस्त तैयारियो की पूर्ण करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम सफ़ल बनाया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पौधों की देखभाल के लिए ट्री-गार्ड लगाकर उसे सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधे ही है जो निःस्वार्थ भाव से सभी तत्व हमें प्रदान करते है जो जीवन के लिए अमूल्य, आवश्यक एवं उपयोगी होते है, वृक्ष ऑक्सीजन, फ़ल, छाया शीतलता, औषधिया, ईंधन, व सब्जियां प्रदान करते है। सभापति गायत्री बिरहा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है इसमें नगर के सभी लोगों को सहभागी बनना है ओऱ वृक्ष की रक्षा भी करनी है। इस अवसर पर एमआईसी पार्षद फ़िरोजा बेगम, हेमलता मुख़र्जी, रज्ज़ाक खान, ओम प्रकाश कश्यप, संदीप सोनवानी, पार्षद सन्नी चौहथा, अजय बघेल, इकराम, समीर गौड़, सुनील, राहुल भाई पटेल, साबिर खान, राजू सलीम, राजा मुख़र्जी, विशाल खांडा, व अन्य निगम के अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता रही।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com