Uncategorizedकोरियाहमर जिला

आपसी सहमति के बाद बाजार बैठकी विवाद पर लगा विराम, विधायक की अगुवाई में हुई बैठक… महापौर कंचन जायसवाल, निगम कमिश्नर, एसडीएम व थाना प्रभारी बैठक में रहे शामिल…

आपसी सहमति के बाद बाजार बैठकी विवाद पर लगा विराम, विधायक की अगुवाई हुई बैठक…
महापौर कंचन जायसवाल, निगम कमिश्नर, एसडीएम व थाना प्रभारी बैठक में रहे शामिल..
शासकीय दिशा निर्देशो का पालन किये जाने पर मिली बाजार बैठकी की अनुमति…

कमलेश शर्मा-कोरिया

चिरमिरी\ ज़िले में कोविड – 19 के संक्रमण को देखते हुए नगरपालिक निगम चिरमिरी के सभी कालरी क्षेत्रो में रोजमर्रा की जरुरतो को पूरा करने वाली बाजार बैठकी का स्थल परिवर्तन किया गया था। जो बीते तीन से चार माह के बीत जाने के बाद आज भी यथावत बनी हुई थी। जिसमें शहर की बसावट को देखते हुए, पोड़ी कालरी, कोरिया कालरी, गेल्हापानी कालरी, डोमनहिल कालरी, हल्दीबाड़ी सहित गोदरीपारा और बड़ी बाजार क्षेत्र में लगने वाली बाजार बैठकी को क्षेत्र की घनी आबादी से हटा कर खेल मैदान में लगाने का आदेश जारी किया गया था ।

जिसको लेकर बीते दिवस कलेक्टर कोरिया के आदेश पर अन्य क्षेत्रो को छोड़ कर गोदरीपारा और बड़ी बाजार की बाजार बैठकी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। जो आज भी निरंतर उक्त निर्धारित खेल मैदान में ही संचालित हो रही है। जिसको लेकर स्थानीय व्यपारियों द्वारा अपना खासा नुकसान बताते हुए इसका विरोध किया जा रहा था। लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए विधायक डॉ विनय जायसवाल के निर्देश पर थाना परिसर चिरमिरी में महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, एसडीएम चिरमिरी पीबी.खेस्स नगर निगम आयुक्त सुश्री सुमन राज, थाना प्रभारी चिरमिरी सत्यप्रकाश तिवारी व एमआईसी पार्षद हेमलता मुखर्जी की मौजूदगी में बड़ी बाजार के व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों की सयुक्त उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर हो रहे उक्त विवाद को ख़त्म कराया गया।

साथ ही पुनः पूर्व की प्रक्रिया अनुरूप मुख्य मार्ग को बिना बाधित किये और कोविड – 19 की भीषण महामारी से बचाओं एवं उसके रोक थाम के बने शासकीय दिशा निर्देशो का पूर्णतः पालन करते हुए बाजार बैठकी की अनुमति दी गई है। जो मंगलवार से संचालित हो गई । मिले दिशा निर्देशों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर पुलिस विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाई का आदेश भी दिया गया है। जिन बातो पर व्यापारियों द्वारा अपनी सहमति और आश्वासन देते हुए स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button