कोरियाहमर जिला

एक माह के अंदर सेंट्रल हॉस्पिटल में ब्लड बैंक के संचालन का निर्देश… विधायक डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर कोरिया ने हसदेव जीएम को जारी किया पत्र…

एक माह के अंदर सेंट्रल हॉस्पिटल में ब्लड बैंक के संचालन का निर्देश…

विधायक डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर कोरिया ने हसदेव जीएम को जारी किया पत्र…

कमलेश शर्मा-कोरिया

चिरमिरी / क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल के अथक प्रयास से एसईसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल आमाखेरवा में ब्लड बैंक के संचालन की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। इसके लिये मंगलवार को कलेक्टर कोरिया की अध्यक्षता में आधिकारिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विधायक डॉ. विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल, जिला पंचायत अधिकारी तूलिका प्रजापति, पुलिस अधिक्षक चंद्र मोहन सिंह, एमआईसी पार्षद शिवांश जैन, एसईसीएल हसदेव और एसईसीएल चिरमिरी के जीएम पर्सनल की उपस्थिति थे

कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर ने विधायक डॉ विनय जायसवाल की अनुशंसा पर मनेंद्रगढ़ आमा खेरवा एसईसीएल हॉस्पिटल में आगामी 15 अगस्त से पहले ब्लड बैंक के संचालन की संपूर्ण प्रक्रियाओं के साथ उपयोग होने वाले उपकरणों को सुव्यवस्थित करने का आदेश दिया है। जिससे आगामी 15 अगस्त को इसका शुभारंभ किया जा सके और क्षेत्रवासियों को इस बड़ी सौगात का लाभ दिया जा सके ।

कलेक्टर कोरिया ने द्वितीय चरण में एसईसीएल चिरमिरी के रीजनल अस्पताल में इस सेवा को प्रारंभ करने का भी आश्वासन दिया है। जिसकी कुछ शासकीय प्रक्रिया अभी बाकि होने के कारण इसपर विलंब हो रहा जो जल्द ही जमीनी स्तर पर इसे पूर्ण किया जाएगा। बहरहाल ब्लड बैंक की शुरुआत होने पर मनेंद्रगढ़ वासियों की बरसों पुरानी मांग पर अब विराम लग जाएगा, जो मनेंद्रगढ़ के साथ पुरे कोरिया जिले के लिए हर्ष का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button