कलेक्टर के निर्देश पर स्टेशन रोड स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकानों का जल्द होगा आबंटन… इंडोर स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर व मांगलिक भवन की भूमि का निरीक्षण…
कलेक्टर के निर्देश पर स्टेशन रोड स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकानों का जल्द होगा आबंटन…
इंडोर स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर व मांगलिक भवन की भूमि का निरीक्षण…
रामप्रसाद गुप्ता
मनेन्द्रगढ़\ कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर गुरुवार को मनेन्द्रगढ़ पहुंचे। जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत चैनपुर के पंचायत भवन का किया निरीक्षण और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी।
इसके अलावा उन्होंने नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम, ट्रान्सपोर्ट नगर, सर्व सामाजिक मांगलिक भवन के लिए आवंटित भूमि का, स्टेशन रोड स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स, बस स्टैंड स्थित भूपेंद्र क्लब का, आमखेरवा में निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री राठौर ने भूपेंद्र क्लब की जमीन पर बनी दुकान के दुकानदारों को पट्टा वितरण, स्टेशन रोड स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकानों का जल्द से जल्द आवंटन करने व खाली पड़े शासकीय भवनों में किराए से चल रहे शासकीय कार्यालयों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा का मरम्मत कर वहां चल रहे सिलाई सेंटर को हटाने, तहसील परिसर में कैंटीन व शेड निर्माण के दिए निर्देश दिये।
इस दौरान एसडीएम आर पी चौहान, जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल,उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी एवं विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com