कोरिया, 20 दिसम्बर 2023। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुआयना करने के लिए कलेक्टर श्री विनय लंगेह आज सोनहत विकासखंड के ग्राम चकडाड़ पहुंचे। वहां ‘मोदी की गारंटी‘ वाले वाहन का निरीक्षण के साथ भारत सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में पात्र हितग्राहियों से चर्चा भी की। कलेक्टर श्री लंगेह ने हस्तशिल्प में दक्ष श्रीमती गंगोत्री बाई, श्रीमती सुखमनिया व श्री कुंदन से मुलाकात किए और उनके द्वारा बनाए गए आकर्षक मिट्टी के बर्तन, हाथी, दीया, गमला आदि को देखकर शाबासी दी।
श्री लंगेह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामवासियों को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रचार करने तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। श्री लंगेह ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्वच्छता, आयुष्मान कार्ड, स्वाइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल पेेंशन योजना, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, क्षय रोग, के.सी.सी, मुफ्त राशन, हर घर नल आदि के बारे में लगे स्टॉल से जानकारी प्राप्त की। बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रचार वाहन में लगे एल.ई.डी. के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के भाषण भी सुने और केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
बुजुर्ग महिला से कलेक्टर ने कहा आपका काम हो जाएगा माताजी…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com