Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

जगमगाते दीयों से रोशन हुआ कलेक्टोरेट परिसर,  मतदाता जनजागरूकता सन्देश का फैला उजाला… दिवाली से पहले कोरियसवासी मना रहे मतदान अभियान पर्व, कलेक्टर ने दिलाई मतदान करबो-कराबो की शपथ…

जगमगाते दीयों से रोशन हुआ कलेक्टोरेट परिसर,  मतदाता जनजागरूकता सन्देश का फैला उजाला…

दिवाली से पहले कोरियसवासी मना रहे मतदान अभियान पर्व, कलेक्टर ने दिलाई मतदान करबो-कराबो की शपथ…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर (कोरिया)/  जिला कलेक्टरेट परिसर में मंगलवार की संध्या पर दीवाली के पहले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दीया जलाकर आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन में मतदान का हिस्से बनने के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया। बता दे, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बैकुंठपुर विधानसभा का दिव्तीय चरण में मतदान होगा। स्वीप के तहत “संगवारी चला वोट डाले बर” थीम के अंतर्गत जिले के अधिकारी- कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में दीया जलाया औऱ कोरिया वासियो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में स्वीप के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरिया जिले में मतदाताओं को मतदान के महत्व औऱ स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए एक-एक मत की उपयोगिता के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की  शाम को कलेक्टरेट परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता दीप पर्व में बड़ी संख्या में महिला अधिकारी-कर्मचारी ने दीया जलाकर दीवाली के पहले दीप पर्व का एहसास कराया। साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारी ने मतदान करबो-कराबो का शपथ भी ली।

17 नवम्बर को बनेंगे कोरिया के मतदाता साक्षी...

पूरे प्रदेश में अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए कोरिया जिले को जाना जाता। कलेक्टर विनय लंगेह ने दीप मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होकर कहा कि इस दीप के उजाले से 17 नवम्बर को कोरियावसी साक्षी बनेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और अपने पास पड़ोस व सगे सम्बन्धियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button