मतदाता जागरूकता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप समिति का अभिनव प्रयास…
स्वीप का लिंक ओपन कर सोसल मीडिया में बदल सकते है अपनी प्रोफाइल पिक…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया)/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिला स्वीप समिति कोरिया द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने गत दिनों सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरिया जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला स्वीप समिति के अध्यक्ष विनय लगेंह के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।इस संबंध में जिला स्वीप समिति के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में निर्वाचन आयोग द्वारा कार्य किया जा रहा है। कोरिया जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदाता जागरूकता के संदेशों का प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर संचालित अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक नारों को शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर खाली स्थानों में सुंदर लिखावट में प्रदर्शित किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है । साथ ही ग्रामीण इलाकों एवं हाट बाजारों में कोटवार के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूचनाएं यथा मतदान तिथि, मतदान समयावधि तथा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं का मुनादी के माध्यम से प्रचार कराया जा रहा है। निर्वाचन से संबधित प्रमुख तिथियों एवं मतदान करने हेतु प्रेरक संदेशयुक्त पोस्टर डिजाइन तैयार कर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता के संदेशों का प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर, बैनर, होर्डिंंग्स लगाए गए हैं। डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने आगे बताया कि “संगवारी चला वोट डाले बर” थीम के तहत सोसल मीडिया में प्रोफ़ाइल पिक्चर बदलने के लिए एक लिंक https://5adf-117-194-243-141.ngrok-free.app तैयार किया गया है। इस लिंक पर जा कर अपनी कोई भी फोटो चुन के उसे एडजस्ट किया जा सकता है और उसके पश्चात डाउनलोड करके डीपी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
“संगवारी चला वोट डाले बर”
कोरिया का अभियान, शत- प्रतिशत मतदान..
https://5adf-117-194-243-141.ngrok-free.app
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com