![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2023/10/InCollage_20231014_171053020_copy_800x800.jpg)
छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र शेराडांड, जहां मात्र 05 मतदाता के लिए बनाया जाता है पोलिंग बूथ…
भरतपुर–सोनहत विधानसभा के ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित गांव है शेराडांड…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव ऐलान होते ही राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन भी चुनावी तैयारियां में जुट गया है। इन सबके बीच एक दिलचस्प खबर यह है कि कोरिया जिले में एक मतदान केंद्र ऐसा है जहां सिर्फ पांच लोग वोट देते हैं। इन पांच मतदाताओं के लिए अलग से पोलिंग बूथ बनाया जाता है। ये छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है, और यहां 100% मतदान होता है। आपको बता दें कि साल 2008 में इस गांव में सिर्फ 2 मतदाता थे, जो कि अब बढ़कर कुल पांच हो गए हैं। छतीसगढ़ की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत के शेराडाँड़ गांव में केवल पांच मतदाता है जिनके मतदान के लिए यहां प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र बनाया जाएगा । यह मतदान केंद्र छतीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। देश का सबसे छोटा मतदान केंद्र गुजरात के गिर वन क्षेत्र में है। जहां सिर्फ एक मतदाता के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान केंद्र बनाया गया था ।
कोरिया जिले का शेरा डांड 15 साल पहले 2008 में यह मतदान केंद्र तब सुर्खियों में आया जब यहां केवल दो मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र एक झोपड़ी में बनाया गया था। कोरिया जिले के सोनहत ब्लाक के चंदहा ग्राम पंचायत का आश्रित गांव शेराडाँड़ है। घने जंगलों के बीच इस शेराडाँड़ में केवल तीन घर है । एक घर मे साठ साल के महिपाल राम नामक बुजुर्ग अकेले रहते है । दूसरे घर मे रामप्रसाद चेरवा अपनी पत्नी सिंगारो और चार बच्चों के साथ रहता है जबकि तीसरे घर मे दसरु राम अपनी पत्नी सुमित्रा एक बेटी और एक बेटे के साथ निवास करता है। इसका एक बेटा गांव से बाहर रहकर पढ़ाई करता है । इन तीन घरों को मिलाकर कुल पांच मतदाता है जिसमे तीन पुरुष और दो महिला मतदाता है। इनमें से दसरू राम अपना परिवार लेकर यहां पांच साल पहले जशपुर से आकर बसा है। वह और उसकी पत्नी सुमित्रा शेराडाँड़ में पहली बार मतदान करेंगे। शेराडाँड़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कराने के लिए मतदान दल गांव के पास से निकली मुड़की नदी को पार कर यहां पहुचते है।
शेराडाँड़ का यह मतदान केंद्र क्रमांक 143 भरतपुर सोनहत विधानसभा क्रमांक 01 मे आता है । 2008 से यहां अब तक झोपड़ी तैयार कर मतदान कराया जाता रहा है लेकिन अब यहां एक पक्के भवन का निर्माण हो गया है। जिसमे इस बार के चुनाव में मतदान संपन्न होगा। मतदान दल यहां दो दिन पहले ट्रैक्टर वाहन के माध्यम से पहुच पाते है और दो रात यही रुककर मतदान करवाते है । हर बार यहां सौ फीसदी मतदान होता है । इसके अलावा इसी विधानसभा के कांटो में बारह तो रेवला में तेईस मतदाता है जो दुर्गम क्षेत्र में है। ग्राम चंदहा से शेराडाँड़ तक पांच किलोमीटर तक सड़क और पुल न होने से जाने में काफी परेशानी भी होती है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग अभी तक गुजरात के गिर वन क्षेत्र में रहने वाले एकमात्र वोटर भरतदास दर्शनदास के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाता आया है। भरतदास एक मंदिर के पुजारी थे। वह जूनागढ़ के गीर के जंगल में बाणेज नाम की जगह में एक मंदिर में रहते थे। हालांकि 1 नवंबर 2019 को ही महंत का निधन हो गया। महंत भरतदास के बाद मंदिर के नए पुजारी महंत हरिदास के लिए यह खास बूथ बनाया जाता है।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com