एमसीबी जिले में एक वर्ष में हुए 1240 करोड़ के विकास कार्य: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी हरचौका में राम वाटिका एवं विकास कार्यों का किया लोकार्पण…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर/ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को एमसीबी जिले के वनांचल क्षेत्र सीतामढ़ी-हरचौका पहुंचे। उन्होंने भरतपुर ब्लॉक में श्रीराम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत सीतामढ़ी-हरचौका में श्री राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया साथ ही रामायण महोत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान शंख ध्वनि के बीच मुख्यमंत्री ने 360 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बॉलीवुड पार्श्वगायिका सुश्री तृप्ति साकिया द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार बीते 15 वर्षों में नहीं किया, उसे हमारी सरकार ने सिर्फ 5 वर्षों में पूरा कर दिखाया है। भारतीय जनता पार्टी ने जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों को बांटने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार ने भगवान श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस क्षेत्र के विकास की जो आधारशिला रखी है। आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान के लिए जाना जाएगा। मंच से अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एमसीबी जिले का गठन हुए अभी एक वर्ष ही हुआ है। लेकिन अभी तक 12 सौ चालीस करोड़ के विकास कार्य कराए जा चुके हैं। आगे भी लोगों की सुविधाओं के लिए पुल पुलिया, सड़क के साथ अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही नए अनुभाग और तहसीलें बनाई गई है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, मंत्री मोहन मरकाम, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक द्वय डा विनय जायसवाल , गुलाब कमरो, विधायक चिंतामणि महाराज, गौ सेवा आयोग के महंत श्याम सुंदर, कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा, सीईओ जिला पंचायत डा. आशुतोष चतुर्वेदी, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com