Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

मनरेगा मिट्टी कार्य का प्रतिदिन मूल्यांकन कर 15 जून तक पूर्ण कराएं एजेंसी:  डा. आशुतोष सीईओ जिपं… जिला पंचायत से आदेश जारी, मिटटी कार्य समय सीमा 15 जून तक, समय पर होगा मूल्यांकन व  सत्यापन…

मनरेगा मिट्टी कार्य का प्रतिदिन मूल्यांकन कर 15 जून तक पूर्ण कराएं एजेंसी:  डा. आशुतोष सीईओ जिपं…

जिला पंचायत से आदेश जारी, मिटटी कार्य समय सीमा 15 जून तक, समय पर होगा मूल्यांकन व  सत्यापन…

कमलेश शर्मा, संपादक 

बैकुण्ठपुर (कोरिया)/ आगामी 15 जून से बारिश का समय प्रारंभ होने की संभावना पर राज्य कार्यालय ने महात्मा गांधी नरेगा के सभी मिट्टी कार्य आगामी 15 जून के पूर्व पूरा कराए जाने का निर्देश पत्र जारी किया है। इस पत्र के परिपालन में जिला पंचायत कोरिया द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को मनरेगा योजनांतर्गत चलने वाले समस्त मिटटी कार्यों को आगामी पखवाड़े में पूरा कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि योजनांतर्गत चल रहे सभी कार्यो का मूल्यांकन प्रतिदिन कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि समय से पूर्व यदि बारिश हो जाती है तो कार्यों का सही मूल्यांकन और सत्यापन कार्य पूर्ण रहे। विदित हो कि मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान उनके मिटटी खुदाई के टास्क पर प्रदान किया जाता है। बारिश की दशा में यह मूल्यांकन सही ना होने पर मजदूरी भुगतान को लेकर परेशानी ना हो इसलिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने बताया कि यह आदेश केवल मिट्टी कार्यों के लिए ही प्रभावी होगा बाकि निर्माण या अधोसरंचनाओं के निर्माण कार्य 15 जून के बाद भी नियमित तौर पर सुचारू रहेंगे। सीईओ डॉ आशुतोष ने बताया कि एजेंसियों द्वारा मिट्टी कार्यों का समय पर मूल्यांकन और सत्यापन का कार्य पूर्ण करा लेने से मजदूरी समय सीमा के अंदर दी जा सकेगी।
जिले में चल रहे मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार मूलक कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि कोरिया जिला पंचायत के अंतर्गत कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत 31 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के 164 कार्य प्रगतिरत हैं जिनमें 3 हजार 785 पंजीकृत श्रमिक कार्यरत हैं। इसी तरह बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत 80 ग्राम पंचायतों में चल रहे 373 रोजगार मूलक कार्यों में 9 हजार से अधिक श्रमिक नियोजित हैं। एमसीबी जिले के भरतपुर जनपद पंचायत की 56 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनांतर्गत वर्तमान में 178 कार्य चल रहे हैं जिनमें 4 हजार 858 श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। खड़गंवा जनपद पंचायत के 57 ग्राम पंचायतों में 214 कार्यों में 6 हजार से ज्यादा श्रमिक कार्य कर रहे हैं और जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ की 53 ग्राम पंचायतों में 196 रोजगारमूलक कार्यों में 4 हजार 127 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इनमें से अधिकांष कार्य जैसे समतलीकरण, भूमि सुधार, डबरी निर्माण तालाब गहरीकरण, नवीन तालाब निर्माण कार्य आदि मिटटी कार्य की श्रेणी में हैं। इन्हे 15 जून के पूर्व अनिवार्यतः पूरा कराते हुए मूल्यांकन व सत्यापन कार्य कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button