Top Newsछत्तीसगढ़सरगुजा

सहकारी समितियों व धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की दी जाएगी जानकारी: अजय बंसल… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 दिसंबर को राज्य की जनता के नाम देंगे संदेश…

सहकारी समितियों व धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की दी जाएगी जानकारी: अजय बंसल…

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 दिसंबर को राज्य की जनता के नाम देंगे संदेश…

कमलेश शर्मा-संपादक

रायपुर। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल ने कहा कि 17 दिसंबर 2022 को कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जाएगा। साथ ही शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। 17 दिसंबर 2022 को अपरान्ह 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित कर शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा। वन क्षेत्रों में भी उक्त अवसर पर तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसानों एवं मजदूरों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाए। उक्त दिवस को जिले के सभी संचालित हाट बाजार स्थलों में भी आयोजन दिवस अनुसार उपस्थित जन साधारण को योजनाओं की जानकारी देने हेतु व्यवस्था की गई है। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण वार्ड के निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन की विगत 04 वर्ष की उपब्लधियों की जानकारी देते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राज्य के सभी गौठानों में दिनांक 17 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे किसानों,गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय निकायों के सदस्यगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। श्री बंसल ने आगे बताया कि  17 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11 बजे राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल गत 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात कर सरगुजा सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अजय बंसल को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button