सरगुजा कमिश्नर डॉ संजय अलंग आज 14 व 17 दिसम्बर को सूरजपुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे…
शासकीय कार्यालयों व विकास कार्यों के निरीक्षण के साथ ही राजस्व अधिकारियों की लेंगे बैठक…
कमलेश शर्मा-संपादक
अम्बिकापुर / सरगुजा संभागायुक्त डॉ संजय कुमार अलंग आज 14 दिसम्बर एवं आगमी 17 दिसम्बर को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यालयों व विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही जिले के राजस्व अधिकारियो की बैठक लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागायुक्त डॉ अलंग 14 दिसम्बर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सूरजपुर व तहसील कार्यालय सूरजपुर का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण उपरांत जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व कार्यो की समीक्षा करेंगे। डॉ अलंग 17 दिसम्बर को सूरजपुर जिले में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने बैठक व विकास कार्यों के निरीक्षण हेतु आवश्यक जानकारी एवं रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके पूर्व कमिश्नर डॉ संजय अलङ्ग ने गत 30 नवम्बर को एमसीबी ज़िले के खड़गवां में तहसील व एसडीएम कार्यालय के साथ ग्राम भूकभुकी व दुबछोला गौठान का निरीक्षण किया था।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com