कलेक्टर व सीईओ ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का किया निरीक्षण…
निर्माण की धीमी गति पर कलेक्टर की पीडब्ल्यूडी को फटकार, 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने सोमवार को सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत के साथ मिनी स्टेडियम परिसर स्थित निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन के वर्तमान स्थिति और प्रस्तावित ड्राइंग, कलर कोडिंग और मुख्य प्रवेश द्वार की ड्राइंग प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीओ लोकनिर्माण विभाग को दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रस्तावित स्कूल भवन का निरीक्षण कर क्लासरूम, लैब, स्टोर रूम, मिड डे मील शेड, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय के संबंध में ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। यहां लगभग 450 बच्चे पढ़ेंगे। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि हर काम के पूर्णता की तिथि के साथ कार्ययोजना प्रस्तुत करें, जिससे निर्धारित तिथि के आधार पर कार्यों की समीक्षा जाएगी। उन्होंने स्कूल परिसर के अंतर्गत आने वाले पेड़ों के आसपास चबूतरा निर्माण कर ऑक्सी-रीडिंग ज़ोन के रूप में स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com