कोविड-19 के रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से करें पालन:-श्याम धावड़े…
कोविड 19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु कार्यालयों के संचालन के संबंध में कलेक्टर ने जारी किया दिशा निर्देश…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े द्वारा कोविड 19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु कार्यालयों के संचालन एवं अन्य विषयों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार जिले के अंतर्गत संचालित समस्त जिलाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में मास्क एवं सेनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करेंगे। साथ ही शासकीय कार्यालयों में आवश्यकतानुसार वर्क फ्रॉम होम पध्दति से कार्य संचालन हेतु कर्मचारियों की न्यूनतम उपस्थिति सीमित कर सकेंगे।
जिले के निजी संस्थानों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठान, केंद्र शासित कार्यालय जैसे बैंक, डाकघर, बीमा कंपनी इत्यादि में भी आवश्यकतानुसार वर्क फ्रॉम होम पध्दति से कार्य संचालन हेतु कर्मचारियों की न्यूनतम उपस्थिति सीमित कर सकेंगे। समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को जिन्हें वैक्सीन नहीं लगा है को लगवाना अनिवार्य किया जायेगा। समस्त अधिकारी-कर्मचारी कोविड 19 के रोकथाम हेतु समय समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे ताकि समाज में एक आदर्श पेश हो सके जिससे सकारात्मक संदेश मिले। भीड़ वाली स्थान से पूर्णतः परहेज किया जाये। इसके अतिरिक्त यथासंभव सभी बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com