Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

ग्रामीण बैंक में एक दिवसीय हड़ताल, बैंक में कामकाज ठप्प… हड़ताल से खाताधारक, व्यापारी व आमजन हुए हलाकान…

ग्रामीण बैंक में एक दिवसीय हड़ताल, बैंक में कामकाज ठप्प…

हड़ताल से खाताधारक, व्यापारी व आमजन हुए हलाकान…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ बैंक संस्था एवम स्टाफ के राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर ग्रामीण बैंक के बैंककर्मी  27 सिंतबर 2021 की एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिले में ग्रामीण बैंक की समस्त शाखाएं बंद रही। जिससे खाताधारक व्यापारी व आमजन हलाकान रहे। पूर्व में केंद्रीय संगठन द्वारा 10 सिंतबर को नई दिल्ली में ऐतिहासिक उपस्थित के साथ प्रमुख समस्याओं पर भारत सरकार के बैंकिंग डिवीजन के अति उच्चाधिकारियों का गंभीर ध्यानाकर्षित किया गया था। इसी क्रम में 27 सिंतबर की हड़ताल का आह्वान किया गया ।

जिसमे से मुख्य मांग भारत सरकार द्वारा ग्रामीण बैंक से अपनी 50% हिस्सेदारी को बेचने की नीतियां रद्द की जाए, देश की सभी 43 ग्रामीण बैंक का समामेलन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एक ग्रामीण बैंक की स्थापना की जाए, बैंकिंग उद्योग के समान पद्दोन्नति नीति के समस्त नियमो का निर्धारण किया जाए, मानव शक्ति योजना का पुनर्निर्धारण करते हुए समुचित नयी भर्ती की जाए, अस्थाई रूप से कार्यालय सहायक पद पर सेवारत समस्त  संदेशवाहकों  का  नियमतीकरण किया जाए,11वे बैंकिंग वेतन समझौते के समस्त लाभों के आदेश को समानता के तय सिद्धान्त के तहत शीघ्र जारी किया जाए, बैंकिंग पेंशन अधिनियम ग्रामीण बैंकों में भी वर्ष 1993 से प्रभावी किये जायें एवम 31 मार्च 2018 तक ग्रामीण बैंक में सेवा में जॉइन कर चुके स्टाफ को भी योजना से कवर किया जाए, एवं अन्य वो सभी मुद्दे जो एक लंबे समय से नीति निर्धारकों के पास निर्णय हेतु लंबित हैं।
इस हड़ताल में ग्रामीण बैंक कोरिया जिले की समस्त 24 शाखाएं बंद रही। जिससे समस्त आमजन एवं व्यापारी परेशान दिखे, एवं मायूस हो कर लौटने लगे। इस हड़ताल में जिले से श्री तपन सरकार, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, ताराशंकर डे, रौशन सिंह, अखिलेश राजवाडे, यादवेंद्र सिंह, पवन सिंह, विशाल मिश्र, मुकेश देवांगन, आदित्य झा, प्रियांशु वार्ष्णेय आदि ने क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष उपस्थित हो प्रदर्शन किए एवं क्षेत्रीय प्रबंधक को भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button