Top NewsWorldकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया एसपी संतोष सिंह का इंटरनेशनल आईएसीपी अवॉर्ड 2021 के लिये चयन… बेहतर पुलिसिंग व जन-जागरूकता हेतु मिला अवॉर्ड, उप राष्ट्रपति के हाथों पूर्व में हो चुके सम्मानित…

कोरिया एसपी संतोष सिंह का इंटरनेशनल आईएसीपी अवॉर्ड 2021 के लिये चयन…

बेहतर पुलिसिंग व जन-जागरूकता हेतु मिला अवॉर्ड, उप राष्ट्रपति के हाथों पूर्व में हो चुके सम्मानित…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का चयन अमेरिका में स्थित अंतर्राष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था आईएसीपी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस) ‘आईएसीपी अवार्ड 2021′ के लिये किया गया है।  इस बार विश्व के 6 देशों- संयुक्त राज्य अमेरिका, यूएई, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और भारत के 40 पुलिस अधिकारियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इस पुलिस संगठन में विश्व के 165 देशों के पुलिस अधिकारी शामिल हैं। संतोष सिंह को यह अवार्ड ’40 अंडर 40’ कैटेगरी में दिया जा रहा है. यह विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी जिन्होंने बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ पुलिसिंग कार्यों में नये प्रयोगों और अच्छे कार्यों से परिवर्तन लाने का प्रयास किया है, उन्हें दिया जाता है। एसपी संतोष कुमार सिंह को उनके द्वारा पिछले 8 वर्षों में बेहतर पुलिसिंग और पुलिस की छवि सुधारने में किए गए कार्यों के आकलन के आधार पर यह अवार्ड दिया जा रहा है। चयनित पुलिस अधिकारियों को अक्टूबर 2022 में टेक्सास, अमेरिका में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा। पूर्व में छत्तीसगढ़ से डीआईजी ईओडब्ल्यू आरिफ शेख को यह अवार्ड प्राप्त हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस संतोष सिंह ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय तक सराहनीय काम किया है। महासमुंद पदस्थापना के दौरान बाल हितैषी पुलिसिंग को मजबूत करते हुये लगभग एक लाख बच्चों को सेल्फ-डिफेंस का प्रशिक्षण दिलवाया। जो कि एक विश्व रिकार्ड के रूप में दर्ज हुआ। इन कार्यों के लिए उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों दिल्ली के विज्ञान भवन में दिसंबर 2018 में ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ अवार्ड उन्हें मिला था। रायगढ़ पदस्थापना के दौरान रायगढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण के साथ कोविड में प्रशंसनीय कार्य किया। पुलिस हेल्प-डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों को कोविड के प्रथम चरण में लगभग एक लाख और द्वितीय चरण में चालीस हजार सूखा राशन और फूड पैकेट्स उपलब्ध कराया गया।

रायगढ़ पुलिस ने जनसहयोग से मॉस्क-जागरूकता के चर्चित अभियान ‘एक रक्षा-सूत्र मास्क का’ के तहत पिछले वर्ष रक्षाबंधन के दिन, एक ही दिन में 12.37 लाख मॉस्क बंटवाकर विश्व रिकार्ड बनाया। जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड और इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड आदि में दर्ज हुआ। वर्तमान में कोरिया में इनके नेतृत्व में निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स और ड्रग्स के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्रवाई और जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरिया एसपी संतोष सिंह ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व सहकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिनके सहयोग और योगदान से ‘आईएसीपी अवार्ड 2021’ अवार्ड मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर कोरिया पुलिस परिवार व ज़िले की जनता ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button