कलेक्टर श्री धावड़े के मार्गदर्शन में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना…
स्वास्थ्य सुविधा हुई मजबूत, पीडियाट्रिक वार्ड, ऑक्सिजेनेटेड बेड, वेंटिलेटर की संख्या में भी बढ़ोतरी…
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपस्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं दुरुस्त…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा के मद्देनजर कोविड हॉस्पिटल कंचनपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से जिले में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत हुई है। इसके साथ ही जिले में वर्तमान में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थय सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए समस्त 188 उप स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं और अधोसंरचना तैयार की जा रही है।
कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित, 100 बेड तक हो सकेगी सप्लाई…
कोविड हॉस्पिटल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जिसकी स्टोर टैंक की कैपासिटी 3 हजार लीटर है। इस प्लांट के माध्यम से दी जाने वाली आक्सीजन सप्लाई सामान्य अवस्था में 100 बेड की है। आक्सीजन की मांग अधिक होने पर यह प्लांट 50-54 बेड में आक्सीजन सप्लाई दे सकते हैं। आक्सीजन प्लांट की कैपासिटी 500 एलपीएम है। जल्द ही जिला चिकित्सालय में भी 1000 एलपीएम के आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शेड निर्माण एवं ट्रांसफार्मर की स्थापना की जा रही है।
कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर ये सुविधाएं हैं जिले में उपलब्ध…
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में 286 जनरल बेड, 06 आईसीयू बेड, 08 एचडीयूबेड, 110 ऑक्सीजन बेड तथा 06 वेंटिलेटर बेड की संख्या में वृद्धि हुई है। कोविड 19 के बचाव हेतु कोविड अस्पतालों में कुल 546 बिस्तरों की उपलब्धता है, 524 जम्बो सिलेंडर संख्या, 524 ऑक्सिजन जम्बो सिलेंडर संख्या,147 ऑक्सिजन मीडियम सिलेंडर संख्या,144 ऑक्सिजन स्माल सिलेंडर की संख्या तथा 106 ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर स्थापित किया गया है। इसके साथ साथ जिले में 06 वेंटिलेटर,02 ईसीजी मशीन,14 मल्टी पैरामीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही जिले में 20 बेड पीडियाट्रिक वार्ड भी तैयार किया गया है।
कोविड पेशेंट फीडबैक सर्वे में जिले का कोविड हॉस्पिटल रहा अव्वल…
जिले में कोविड-19 से बचाव हेतु स्थापित अस्पताल को राज्य स्तर पर उच्च स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु 03 बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ट्रू-नॉट लैब की स्थापना को संभाग स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर मॉडल लैब के रूप में चिन्हांकित किया गया है।
पहली स्वतंत्र आरटी-पीसीआर लैब कोरिया जिले में…
विकासखण्ड बैकुंठपुर के अंतर्गत कंचनपुर में वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गई जहाँ आरटी-पीसीआर की सुविधा जिले को प्राप्त हुई। यह लैब राज्य स्तर पर समस्त मेडिकल कॉलेज के बाद कोरिया जिले में प्रथम स्वतंत्र आरटी-पीसीआर लैब के रूप मे स्थापित हुई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com