रेस्ट हाउस को आवासीय बंगले से मुक्त कराने की मांग…
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित पुराने सर्किट हाऊस को मुक्त कराने हेतु ब्लाक कांग्रेस कमेटी बैकुंठपुर के अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात की तथा इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के द्वारा उक्त सर्किट हॉउस को आवासीय प्रयोजन हेतु उपयोग किया जा रहा था। जैसा कि यह सर्व विदित है कि उक्त विश्राम गृह, विशिष्ट व्यक्तियों के उपयोग हेतु बनवाया गया था और इसका उपयोग भी निरंतर किया जाता रहा। परन्तु कुछ समय से जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय इस विश्रामगृह को आवास के लिये प्रयोग कर रहे। जो कि सर्वथा अनुचित है। चूंकि अब जिला सत्र न्यायाधीश महोदय का अन्यत्र स्थानांतरण हो चुका है। अतः श्रीमान् जी से सनम्र निवेदन अनुरोध है कि, इस आवासीय गृह को पुनः विश्राम गृह में परिवर्तित किया जाये। जिससे बाहर से आने वाले सभी विशिष्ठ व्यक्तियों का ससम्मान ठहराव हो सके। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह के साथ युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू व वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, बृजवासी तिवारी, प्रमोद सिंह, मनोज दुबे, विकास शिवहरे विक्की, विनोद शर्मा सहित अन्य लग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com