कारोबारकोरियाछत्तीसगढ़

छग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ बैकुंठपुर क्षेत्र की नवीन इकाई का गठन… शैलेंद्र शर्मा अध्यक्ष व महामंत्री बने शारदा गुप्ता…

छग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ बैकुंठपुर क्षेत्र की नवीन इकाई का गठन…

शैलेंद्र शर्मा अध्यक्ष व महामंत्री बने शारदा गुप्ता…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ व्यापारियों के हित में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर क्षेत्र के सदस्यों ने बैठक करके सर्वसम्मति से बैकुंठपुर क्षेत्र की नवीन इकाई बनाने का निर्णय किया। इस सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई व आपसी विचार-विमर्श के बाद सर्व-सम्मति से कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की नवीन कार्यकारिणी घोषित की । इस कार्यकारिणी में  संरक्षक सदस्य – श्री नसीम असदक , श्री मनोज गुप्ता , श्री प्रमोद जायसवाल , श्री अजय गुप्ता श्री रमेश गुप्ता , श्री अशोक चौदहा को मनोनीत किया गया। व अध्यक्ष – शैलेंद्र शर्मा,  उपाध्यक्ष – श्री राजेश राज, श्री राजेश जायसवाल, श्री दीपक शर्मा  सचिव (महामंत्री ) – शारदा प्रसाद गुप्ता  सहसचिव (मंत्री)- श्री सत्यम गुप्ता , श्री हिमांशु अवस्थी कोषाध्यक्ष – श्री अभय बड़ेरिया को नियुक्त किया गया।
उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से शैलेंद्र शर्मा, रमेश गुप्ता, ओमप्रकाश केवलानी, फ़िरोज़ अहमद , सत्यम गुप्ता, राजेश जायसवाल, महेंद्र वैद, गिरिजाशंकर पांडेय, हर्षल गुप्ता, अभय बडेरिया, प्रियांशु जायसवाल, भोलाराम शिवहरे , धनेंद्र मिश्रा, विनय गुप्ता, जगन्नाथ मोदी, सुधीर अग्रवाल, महेंद्र प्रताप सिह , नमन गुप्ता, हिमांशु अवस्थी, शारदा गुप्ता आदि चेम्बर के सदस्यगण उपस्थित थे । तत्संबंध की सूचना चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित कर दी गयी है। चेम्बर की बैकुंठपुर इकाई के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आशा है सभी के सहयोग से नवगठित टीम बैकुंठपुर क्षेत्र के व्यापारियों के लिए मज़बूती से काम करेगी। संगठन की मजबूती के लिए व इस क्षेत्र में चेम्बर की सदस्य संख्या ज्यादा से ज़्यादा हो इस दिशा में काम किया जा रहा है। शीघ्र ही बड़ी संख्या में नए सदस्य चेम्बर की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button