Top Newsछत्तीसगढ़राजनीतिसरगुजा

अडानी के खिलाफ युकां का विरोध प्रदर्शन, रेल रोक कोल परिवहन किया ठप्प… संभाग स्तरीय आंदोलन में युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में कोरिया से पहुंचे प्रदर्शनकारी…

अडानी के खिलाफ युकां का विरोध प्रदर्शन, रेल रोक कोल परिवहन किया ठप्प…

संभाग स्तरीय आंदोलन में युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में कोरिया से पहुंचे प्रदर्शनकारी…

कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ युवा कांग्रेस के तत्वाधान पर अडानी कोल उत्खनन व रेलवे परिवहन मार्ग चंदरपुर जिला सुरजपुर में तमाम मांगो को लेकर युकां प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप, जिला अध्यक्ष सुरजपुर ज़फर हैदर व जिला अध्यक्ष कोरिया संजीव सिंह (काजू ) के संयुक्त नेतृत्व में संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। जहाँ युकां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रेल पटरियों पर बैठकर काफ़ी देर तक कोल परिवहन ठप्प कर दिया।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। युकां की मांगों में प्रमुख रूप से सरगुजा सम्भाग के स्थानीय युवाओं को रोजगार, जमीन अधिग्रहण का लंबित मुआवजा, रेलवे ट्रेक पर जनधन की हानि पर उचित मुआवजा की मांग, स्थानीय ठेकेदारों को महत्व, रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग तार का घेरा करना, वादा अनुरूप सुरजपुर जिला में अडानी के द्वारा शिक्षा व स्वास्थ् की उचित व्यवस्था करना, रिंग रोड में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था समेत अन्य विभिन मांगों को लेकर  युवा काँग्रेस ने संभाग स्तरीय उक्त धरना प्रदर्शन किया।

उक्त आंदोलन में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी सुरजपुर के अध्यक्ष अश्विनी सिंह, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विमलेश दत्त तिवारी, मनोज डालिमया, विष्णु कसेरा, इदरीस, हिमेन्द्र गुप्ता , अविनाश यादव, प्रयाग दास, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जाकेश राजवाड़े, ललिता देवांगन, नागेश्वर यादव, राम सजीला यादव , संजीव सिंह काजु कोरिया युकां जिलाध्यक्ष, विजेंद्र दास मानिक पूरी, राम सजीला यादव, इंसु खान, सन्नी ग्रेवाल, शिवचंद्र सिंह, धीरज सिंह, राधेश्याम दास, प्रिंस गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, शुभम तिवारी, आशीष अग्रहरि, सनी दलाई, संतोष कुर्रे, दीपेश पांडे, राहुल, सूर्यप्रताप सिंह के साथ अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button