कलेक्टर एसएन राठौर ने धान खरीदी केंद्रों, गोठानों व लेमन ग्रास नर्सरी का किया आकस्मिक निरीक्षण…
किसानों से की मुलाकात, समिति प्रबन्धकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
कमलेश शर्मा-“द डॉन-न्यूज़”
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर ने बुधवार को मनेंद्रगढ़ व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्रों व गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा किसानों व स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने ग्राम बरबसपुर में गोठान व धान खरीदी केंद्र, नागपुर धान खरीदी केंद्र, लाई गोठान व लेमन ग्रास नर्सरी एवं चैनपुर धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने गोठान में महिला समिति व धान खरीदी केंद्रों में किसानों से की चर्चा की व समिति प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर व सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद था।
कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने सर्वप्रथम ग्राम बरबसपुर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहाँ समिति प्रबंधक चंद्रप्रकाश साहू द्वारा उन्हें धान खरीदी, उठाव व बारदाने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री राठौर किसानों से भी रूबरू हुये। किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com