विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मिली स्वीकृति…
राज्य-शासन ने प्रथम किश्त की 1 करोड़ 67 लाख 44 हजार की राशि की जारी, क्षेत्र में खुशी की लहर…
कमलेश शर्मा-कोरिया
चिरमिरी/ क्षेत्रवासियों की वर्षो पुरानी मांग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से स्वीकृति मिल गई है। इसके लिये राज्य सरकार ने स्वीकृत देते हुए लगभग दो करोड़ की राशि जारी कर दी है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में स्वीकृति देकर राज्य सरकार ने उजड़ते चिरमिरी को दी ऑक्सीजन वाली बड़ी वैक्सिन प्रदान की है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद पुरे शहर में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है।
राज्य शासन द्वारा जिला प्रशासन एवं सरगुजा संभाग केपत्रक्रमांक/दिनांक14/12/2020क्रमांक/J622/ डी०एम०एफ०टी०/ 2020 कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ0ग0) के पत्र क्र० 1827/ निर्माण / 2020 अम्बिकापुर दिनांक 13072020 एवं पत्र क्रमांक2591/निर्माण/2020दिनांक 14.12.2020 द्वारा चिरमिरी मे नवीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल भवन निर्माण कार्य हेतु तकनीकी स्वीकृति सहित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्य शासी परिषद की बैठक दिनांक 08.07/2020 को अनुमोदन किया गया है। तथा खान और खनिज (विकास और विनियमन ) अधिनियम सहपठित छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 / 80 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र “स्वास्थ्य देखभाल” के तहत निम्नानुसार कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटम्म अम्बिकापुर जिला सरगुजा (900) को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त किया जाता है। इसके तहत जिले के एकलौते नगरपालिक निगम चिरमिरी हेतु विधायक डॉ. विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधान सभा की मांग पर स्वीकृति प्रदान करते हुए एक करोड़ सड़सठ लाख चौवालीस हजार रुपए प्रथम क़िस्त के रूप में जारी की गई है। जो नगर पालिक निगम में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन हेतु देय होगी। जानकारी अनुसार क्षेत्रिय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपने विधान सभा चुनाव के घोषणा पत्र में काले हीरे की नगरी वाले एक छोटे से शहर चिरमिरी को ऑक्सिजन देने वाली इस बड़ी मांग को रखा था। जिसकी अपने दो वर्ष के कार्यकाल में शासकीय स्वीकृति दिलाते हुए उजड़ते शहर को पुनः स्थापित करने का काम किया है। इस बड़ी मांग के लिए शहर के लोगो ने अक्सर इस बात की शिकायत कर अपना दर्द बयान किया था की इस पुरे शहर में छोटी – मोटी बीमारी के इलाज पर तो काम चल जाता है। लेकिन बड़ी बीमारी के लिए हम लोगो को अपने शहर से 3 सौ से चार सौ किलो मीटर का लंबा सफर करना पड़ता है । जिस कारण ऐसे कई गंभीर पीड़ित मरीजो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ये इस शहर की एक बड़ी और पुरे शहर को पुनः जीवन देने वाली सौगात है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पुरे शहर में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है । वही शहर वासियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक डॉ. विनय जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए बधाई व आभार व्यक्त किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com