
पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. बिसाहू दास महंत
कांग्रेस द्वारा चिरमिरी में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 42 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम चिरमिरी में कांग्रेसजनों के द्वारा आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम कांग्रेसजनों द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एवं स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के छत्तीसगढ़ के माटी के प्रति किए गए योगदान को बताते हुए उनके कार्यकाल में किए गए अविस्मरणीय कार्यों को याद किया गया ।और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर छत्तीसगढ़ को विकास की धारा में देश का अग्रणी राज्य बनाये जाने की बातें कहीं गई ।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कोविड19 कोरोना के प्रति बने हुए नियमों का पालन करते हुए किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमोद सिंह, गोपाल द्विवेदी , राकेश श्रीवास्तव, राजेश्वर श्रीवास्तव, वाचस्पति दुबे, केडी महंत, राणा दास, रतन सोनी, नितिन सिंह, ऋषिकेश गुप्ता, मकसूद अहमद, मोहन विवेकर, राजीव रतन पांडे, मोहित पांडे, रमेश कश्यप, संजय सिंह सहित चिरमिरी क्षेत्र के कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com