बैकुण्ठपुर।। SECL बैकुण्ठपुर महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय सिविल अभियंता के पद पर पदस्थ एके सिंह का स्थानांतरण गत दिवस एसईसीएल क्षेत्र गेवरा किया गया। उनके जगह बैकुण्ठपुर क्षेत्रीय सिविल अभियंता मृत्युजंय कुमार को बनाया गया जिन्होंने गुरूवार को अपना पदभार ग्रहण किया।
पॉंच साल से पदस्थ क्षेत्रीय अभियंता एके सिंह ने बैकुण्ठपुर क्षेत्र को कई अवार्ड दिलाये। आज वह स्थानांतरण के बाद गेवरा में पदभार ग्रहण करने जाने वाले थे जिन्हें प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी गयी और उनके किये कार्यो की सराहना की गयी। वहीं नवपदस्थ क्षेत्रीय सिविल अभियंता का स्वागत किया गया। इस दौरान चरचा सिविल अभियंता जीसी श्रीवास्तव, बैकुण्ठपुर सहायक प्रबंधक पीके पाण्डेय, रवि सिंह, आषीश सोनी, अमित पाण्डेय उपस्थित रहे।
बैकुण्ठपुर क्षेत्र को मिले कई अवार्ड…
एसईसीएल बैकुण्ठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय अभियंता एके सिंह के कार्यकाल में पूरे खदान के क्षेत्रो कटकोना, पाण्डवपारा, चरचा के आवासों में बेहतरीन कार्य के लिये डिसेन्ट हाऊसिंग तहत कार्य कराया जिसके लिये सीएमडी बिलासपुर मुख्यालय द्वारा बैकुण्ठपुर एसईसीएल क्षेत्र को कई अवार्ड मिले। इनके कार्यकाल में कटकोना, पाण्डवपारा, चरचा में रहने वाले श्रमिक क्वार्टर्स को सर्वसुविधा युक्त बनाया गया। श्री सिंह अपने कार्य के साथ समाजिक हितों को भी गंभीरता से ध्यान रखते थे यही वजह है कि उनके कार्यो के साथ वह खुद एक अच्छे व्यक्ति्तव धनी है। इनके कार्य की सराहना एक कुषल सिविल अभियंता के रूप में सिर्फ बैकुण्ठपुर क्षेत्र ही नहीं एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर भी करता है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com