IG दीपांशु काबरा के कार्यों से प्रभावित हो, मुख्यमंत्री बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जमकर तारीफ की
बिलासपुर।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिलासपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक दिपांशु काबरा के कार्यो की सराहना करते हुए जमकर तारीफ की है।उक्त वीडियो कांफ्रेंस सरकारी कार्यो की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी,जहाँ पर मुख्यमंत्री ने आईजी दिपांशु काबरा की तारीफ में कहा कि बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक ने लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को खाली पैर पैदल चलते देख चप्पल की व्यवस्था किया था जो मानवीय दृष्टिकोण से एक उत्कृष्ट कार्य है जिसकी मैं सराहना करता हूँ।मजदूरों को वाहन सुविधा भी पुलिस द्वारा मुहैया करवाया गया था जो कि काबिले तारीफ है।
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान लाखों मजदूरों को अपने गंतत्व तक पैदल ही जाना पड़ रहा था जो कि बहुत ही पीड़ा दायक रहा,मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक दिपांशु काबरा ने रायपुर रोड पर भोजपुरी टोल नाके में मजदूरों के लिए चप्पल का ढेर लगवा दिए ताकि अपने नाप की चप्पल मजदूर पहन कर चल सके साथ ही भोजन व पानी की व्यवस्था कर भूखे मजदूरों को तृप्त भी किया।
लॉक डाउन के दौरान मजदूरों के व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री काबरा स्वयं अपने हाँथो में ले रखे थे व घूमघूम कर कार्यो पर निगरानी भी रख रहे थे।झारखंड के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ट्विटर में ट्वीट कर छत्तीसगढ़ में फँसे मजदूरों को झारखंड भेजवाने हेतु मदद माँगे थे,जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मिले निर्देश पर आईजी काबरा ने जिला प्रशासन की टीम को लेकर बसों की व्यवस्था कर व मजदूरों के स्वास्थ परीक्षण के पश्चात उन्हें झारखंड भेज गया इसी तरफ अन्य राज्यों से ट्रेन में आये मजदूरों को भी प्रशासन ने बसों की व्यवस्था कर उन्हें घर तक भेज दिया। सरकारी कार्यो की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक लगभग तीन घंटे तक चली है जिसमे लोकसेवा गारंटी अधिनियम के कार्यो में तेजी लाने,रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार सृजन करने,बारिश होने तक सीमांकन का कार्य जारी रखने व क्वारन्टीन सेंटर में लोगों की सुविधाओं रखने दिशा निर्देश दिया गया है।
उक्त बैठक में शासकीय प्रशासकीय समस्त अधिकारियों की उपस्थित दर्ज थी जिनमे मुख्य रूप से संभागायुक्त ,जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीसीएफ,डीएफओ,जिला पंचायत के सीईओ व नगर निगम के आयुक्त शामिल थे।
द डॉन NEWS, वेबपोर्टल, जहाँ आप पायेंगे बिना किसी दबाव व द्वेष के निष्पक्ष समसामयिक राजनीतिक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध व सामाजिक सरोकार की खबरों का संसार.
समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -8871123800 मेल आईडी – Ks68709@gmail.com