Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

देवेंद्र तिवारी बने कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष… चुनाव अधिकारी व लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने की घोषणा…

देवेंद्र तिवारी बने कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष…

चुनाव अधिकारी व लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने की घोषणा…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर (कोरिया) प्रदेश भर में चल रहे भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव के क्रम में आज कोरिया जिला भाजपा अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। लुण्ड्रा विधायक एवं चुनाव अधिकारी प्रबोध मिंज एवं भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ 3 नामों पर विचार विमर्श करने के उपरांत देवेंद्र तिवारी के नाम पर मुहर लगाते हुए जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। देवेंद तिवारी के नाम की घोषणा होते भाजपा कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते उन्हें बधाई दी। साथ ही जमकर आतिशबाजी की।

नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि पार्टी और संगठन के ओर से जो निर्देश मिलेगा उसका परिवार की तरह मिल कर निर्वहन करेंगे। जिले में मतदान केंद्र तक पार्टी को मजबूत करेंगे , केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल में पहुंचाने का कार्य करेंगे। पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी है ईमानदारी के साथ सभी को साथ ले कर इस दायित्व का निर्वहन करूंगा। आगमी नगरीय निकाय एवं पंचायती चुनाव में पार्टी के पक्ष में कार्य करते हुए बेहतर परिणाम देने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर गुप्ता, रविशंकर शर्मा, लक्ष्मण राजवाड़े, मनोज गुप्ता, शैलेष शिवहरे, पंकज गुप्ता, भानू पाल, विमल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button