कलेक्टर ने स्कूल, छात्रावास, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण…
लचर व्यवस्था पर हुई नाराज, साफ-सफाई व बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने को दिए निर्देश…
शिक्षिका व सहेली की भूमिका में नजर आई कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया)/ कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने आज मंगलवार को जिले के विभिन्न संस्थाओं, कार्यालयों के औचक निरीक्षण की। बता दें श्रीमती त्रिपाठी सोमवार को कलेक्टर का पदभार संभालते ही राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ले रही हैं। इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी, कन्या आश्रम शाला खाडा, खाद-बीज वितरण केंद्र पटना, गिरजापुर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला महोरा तथा आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र में शौचालय में साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। आंगनवाड़ी केंद्र बाजारपारा का निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजी पुस्तिका की जांच की। उन्होंने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती मंजु कुशवाहा को सख्त निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में उचित व्यवस्था हो। कलेक्टर श्रीमती चन्दन संजय त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों व शिशुवती, गर्भवती माताओं को गर्म भोजन, पोषण आहार नियमित मिले यह सुनिश्चित की जाए, इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रीमती त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखते हुए कहा कि किसी भी हालत में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में लापरवाही नहीं बरती जाए। कलेक्टर ने रसोई घर जाकर जायजा लेते हुए कहा कि साफ-सफाई में विशेष रूप से ध्यान दें। श्रीमती त्रिपाठी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय पर स्कूल पहुंचने तथा बच्चों को रुचिपूर्वक पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी नियमित स्कूल आएं इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला महोरा जाकर आवश्यक सुविधाओं तथा छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति, स्कूल परिसर में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय के बारे में जानकारी प्राप्त की। उपस्थिति पंजी रजिस्टर का परीक्षण किया साथ ही उन्होंने परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए तथा समय पर स्कूल खोलने की हिदायत दिए।
शिक्षिका व सहेली की भूमिका में कलेक्टर –
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी शासकीय प्राथमिक शाला जमगहना की छात्रा कुमारी संजीवनी से सहेली की तरह व्यवहार व बातचीत की। कलेक्टर से मुलाकात होने पर कुमारी संजीवनी बहुत खुश थीं। इसी तरह बच्चों से आश्रम में दिए जाने वाले भोजन एवं शिक्षा से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान कक्षा चौथी की मीनाक्षी खलखो ने कविता एवं कक्षा तीसरी की महिमा सिंह ने अंग्रेजी वर्णमाला को पढ़कर सुनाया। उन्हांेने आश्रम शाला की अधीक्षक को हिदायद दी कि आश्रम परिसर की नियमित साफ सफाई रखें व बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन व नास्ता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षको को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने एक शिक्षिका की तरह सभी बच्चों से कहा कि पढ़ाई-लिखाई जीवन के लिए जरूरी है, इसलिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना व गिरजापुर पहुंचकर कलेक्टर ने कृषकों को खाद-बीज वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक से सूचना पटल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खाद बीज के वितरण में अनियमितता की आशंका होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार पटना को जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेंगनी में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टर से प्रतिदिन आने वाले ओ.पी.डी तथा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली इस दौरान कलेक्टर ने प्रसव कक्ष सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व समुचित व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, पटना तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com