Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

मनेंद्रगढ़ वन क्षेत्रों के निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार, दिहाड़ियों की मजदूरी पर भी डाला डाका… उच्चाधिकारी अधिकार  दायित्व निर्वहन करते हुए करे दें उल्लेखित बिंदुवार जांच, तो नप जायेंगे पेशेवर भ्रष्टाचारी…

मनेंद्रगढ़ वन क्षेत्रों के निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार, दिहाड़ियों की मजदूरी पर भी डाला डाका…

उच्चाधिकारी अधिकार  दायित्व निर्वहन करते हुए करे दें उल्लेखित बिंदुवार जांच, तो नप जायेंगे पेशेवर भ्रष्टाचारी…

कमलेश शर्मा, संपादक

मनेंद्रगढ़ । मनेंद्रगढ़ वन मंडल में वनों के नुमाइंदों के बीच इन दिनों गजब की जुगलबंदी चल रही है। यहां पर लंबे समय से ऐसे अफसरों का कुनबा पदस्थ है जिन्हे अपने पदीय दायित्व से तनिक मात्र भी सरोकार नहीं है। बताया जा रहा है कि इनका एक पूरा जत्था वनों में सिर्फ लाइसेंसी व्यवसाय कर रहा है । जो वनों के संरक्षण के लिहाज से बिलकुल उलट है । इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है की विभाग के ऐसे जिम्मेदारों पर लंबे समय से इनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े भी होते रहे। परंतु राजधानी में बैठे वन विभाग के उच्च अफसरों को इनसे उतना ही लगाव होता गया और इन पर कार्रवाई करने की बजाय इन्हे और तरक्की दे दी गई। उनका कार्यक्षेत्र बढ़ा दिया गया ताकि वह वन संरक्षण विरोधी गतिविधियों को और वृहद स्तर पर फैला सकें । हम आरोप नही लगाते पर जिम्मेदार जांच तो कराएं अपने इनके कार्यक्षेत्र और कार्यशैली की तब इन्हें असल सत्य का ज्ञान होगा । परंतु शुतुरमुर्ग की भांति खुद को होशियार और सबको बेवकूफ समझने वाले और एड़ा बनकर पेड़ा खाने वाले अपनी ऊपर से लेकर नीचे तक संचालित भ्रष्टाचार की दुकान का राज न खुल जाए इसलिए सभी एक मत होकर एक दूसरे के सहयोग में लगे रहते हैं। और इस तरह इनका पूरा कुनबा एक रैकेट की भांति जंगलों में अपनी कारगुजारी का कारनामा करता रहता है ।

डीएफओ मनेंद्रगढ़ ईमानदार हैं तो जांचकर दोषियों पर करें कार्रवाई…

हम जिन बिंदुओं पर अब तक समाचार लगा चुके हैं वो सभी समाचारों में पूरी सत्यता है । हर समाचार तथ्यात्मक हैं। इसलिए अगर डी एफ ओ मनेंद्रगढ़ अपनी कुर्सी के दायित्व के प्रति थोड़ा भी ईमानदार हैं तो उक्त प्रकाशित समस्त बिंदुओ पर भौतिक निरीक्षण करें। हम विश्वास दिलाते हैं  कि बताए सभी जिम्मेदारों पर आश्चर्यचकित करने वाले खुलासे होंगे और बड़ी कार्यवाई भी होगी । जो इस प्रकार हैं । (1) मनेंद्रगढ़ और केल्हारी रेंज अंतर्गत वनभूमि में दो वर्षों के अंतराल में हुए अवैध अतिक्रमण जिन पर वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी पर लापरवाही जानबूझकर की गई है । (2) दिनांक  1/01/22 से लेकर 1/09/2024 तक केल्हारी और बहरासी रेंज में दिए गए वनाधिकार पट्टों की जांच 2005 के गूगल रिकॉर्ड में दर्ज वन रकबे से मिलान की स्थिति के अनुसार की जाए । (3) 1 दिसंबर 2021 से लेकर 15 जनवरी 2022 की अवधि अंतर्गत मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के रतौरा सर्किल के कपरिया बीट में श्योल (भू जल संरक्षण) मद से करीब 80 लाख की राशि आहरण की गई थी। जिस कार्य का भौतिक निरीक्षण किया जाना । (4) वर्ष 2022-23 अंतर्गत रतौरा सर्किल अंतर्गत महाई बीट के कक्ष क्रमांक 727 में भू जल संरक्षण कार्य (श्योल) से रकबा 50 हेक्टेयर में कराए गए कार्य के मजदूरी भुगतान की जांच मजदूरों के भुगतान संबंधी वन विभाग के हाजिरी रजिस्टर और मजदूरों के खातों के बैंक स्टेटमेंट दोनो के मिलान के साथ जांच हो। हमने इन्ही गतिविधियों को स्पष्ट करने का प्रयास किया है । जिसे मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ निष्पक्ष जांच कर हुए भ्रष्टाचार से खुद को अवगत करा सकते हैं । साथ ही दोषियों पर कार्यवाही हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button