पीएचई कोरिया के लापरवाह कार्यपालन अभियंता चंद्रबदन सिंह निलंबित…
एमसीबी के एसएस पैकरा को कारण बताओ नोटिस जारी, एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर–मनेंद्रगढ़/ छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यों में लापरवाही बरतने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 6 कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। वहीं अन्य चार कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। निलंबित अधिकारियों में कोरिया जिले के कार्यपालन अभियंता चंद्रबदन सिंह भी शामिल हैं। चंद्र बदन सिंह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बैकुंठपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही एवं त्रुटि पूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण चंद्रबदन सिंह के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य सरगुजा मंडल नियत किया गया है। इसी तरह एमसीबी जिले के कार्यपालन अभियंता एसएस पैकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन्हे निलंबित किया गया है उनमें कोरिया के चंद्रबदन सिंह के अलावा जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार, बिलासपुर के यूके राठिया, बेमेतरा के आर के धनंजय, अंबिकापुर के एसपी मंडावी और सुकमा जिले के जेएल महला शामिल है। वही चार अन्य कार्यपालन अभियंता सुक्रांत साहू बालोद, कमल कंवर सारंगढ़ बिलाईगढ़, उत्कर्ष पांडेय दुर्ग, एसएस पैकरा एमसीबी को जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही करते हुए त्रुटि पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी किया गया है। 15 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया समय सीमा पर जवाब नहीं आने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com