HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र में कारपोरेट सामाजिक उत्तर‌‌दायित्व के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन… ग्राम पूटा व खोंड़ में लगे स्वास्थ्य शिविर में 248 मरीजों को जांच के बाद निःशुल्क दवाइयों का वितरण…

एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र में कारपोरेट सामाजिक उत्तर‌‌दायित्व के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

ग्राम पूटा व खोंड़ में लगे स्वास्थ्य शिविर में 248 मरीजों को जांच के बाद निःशुल्क दवाइयों का वितरण…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर/ एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र में कारपोरेट सामाजिक उत्तर‌‌दायित्व के तहत अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम का आयोजन निरंतर होता रहता है। इसी कड़ी में एसईसीएल, बैकुण्ठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा के कुशल मार्गदर्शन में गत 03 एवं 04 जुलाई 2024 को कॉलरी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम – पुटा (कटकोना उपक्षेत्र) एवं ग्राम- खोड़ (झिलिमिली उपक्षेत्र) में निःशुल्क ग्रामीण चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। जिसमें कुल 248 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। इस शिविर में सीएमओ बैकुंठपुर क्षेत्र एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. संजय सिंह की अगुवाई में डा. एके बिराजी डिप्टी सीएमओ, डा. एस मिंज, डिप्टी सीएमओ, डा. एस चंदेरिया नाक-कान-गला विशेषज्ञ, डा. रिची, डा. अनामिका एवं डा. चंद्रेश पटेल ने अपनी सेवाएँ दी। शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जांच के साथ-साथ बीपी, शुगर, हड्डी, चर्म रोग एवं नाक-कान-गला संबंधी रोग की भी जांच की गई। शिविर में जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और जरूरी चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इसी कड़ी में आगामी 06 जुलाई को 2024 को चरचा उपक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम आनन्दपुर और कटगोड़ी में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। गत 03 जुलाई 2024 को ग्राम पूटा (कटकोना) में आयोजित शिविर में 116 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें चर्म रोग एवं हड्डी रोग सहित समस्त मौसमी बीमारियों का उपचार किया गया। इस दौरान मधुमेह के 03 और 02 में उच्च रक्तचाप के लक्षण मिले। इसके अलावा 02 लोगों में बहरापन, 01 में ईयर वैक्स और 01 में मोतियाबिन्द पाया गया, जिन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह और दवाएँ दी गई।

इसी प्रकार दिनांक 04 जुलाई 2024 को ग्राम खोड (झिलमिली उपक्षेत्र) में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कुल 132 मरीजों के स्वास्थ्य का एवं बीपी शुगर व नाक-कान-गला संबंधी बिमारियों का विशेष परीक्षण किया गया। परीक्षण में सामान्य बिमारियों के अलावा 05 में डायबिटीज, 03 में उच्च रक्तचाप, 03 लोगों में सुनने की समस्या तथा 02 मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज मिले, जिन्हें उचित दवा एवं सलाह दी गई। इन शिविरों के आयोजन में एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चरचा, कटकोना एवं पांडवपारा झिलमिली के स्वास्थ्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। तथा स्वास्थ्य शिविर के संचालन में एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा सहित कटकोना एवं झिलमिली उपक्षेत्र के सह प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button