![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240502_2033222_copy_800x517_1.jpg)
भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के रोड शो में शामिल हुए हजारों मतदाता और भाजपाई…
बचरापोड़ी साप्ताहिक बाजार में पैदल चलकर आमजनों से सरोज पांडेय ने की मुलाकात…
सरोज पांडेय के पक्ष जनसंपर्क करते देर रात तक क्षेत्र में देखे जा रहे विधायक भईया लाल राजवाड़े…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर/ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया जिले के बचरापोड़ी साप्ताहिक बाजार में भाजपा की आमसभा आयोजित की गई। और मतदाताओं से जनसंपर्क कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय द्वारा बचरापोड़ी साप्ताहिक बाजार में पैदल चलकर आमजनों से मुलाकात की गई। साथ ही उस क्षेत्र से हाट में उपस्थित जनों से खुद के और मोदी जी के समर्थन में 7 मई को भाजपा के कमल निशान पर वोट करने की अपील की गई । सुश्री सरोज पांडेय ने बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बचरापोड़ी के स्थानीय लोगों से भाजपा कमल निशान पर वोट करने और फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील करते हुए आगामी 7 मई को मतदान करने की बात कही । तत्पश्चात भाजपा जिला कोरिया द्वारा आयोजित रोड शो बैकुंठपुर प्रेमाबाग से घड़ी चौक तक हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और शहरी मतदाताओं सहित क्षेत्र से पहुंचे आमजन के साथ सर्वप्रथम प्रेमाशंकर महादेव का जलाभिषेक किया। फिर सुश्री सरोज पांडेय और बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े रोड शो में शामिल हुए । रोड शो के पश्चात घड़ी चौक में आयोजित आमसभा के माध्यम से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने उपस्थित जनों को संबोधित किया । संबोधन में सुश्री सरोज पांडेय ने कहा की कोरिया में आयुष मेडिकल कॉलेज, लॉ कालेज, एम्स के साथ पर्यटन के क्षेत्र में विकास करना मेरी जिम्मेदारी है। सुश्री सरोज पांडेय ने कहा की वर्तमान कांग्रेस सांसद का क्षेत्र में कोई भी काम देखने को नहीं मिला है । मैने समूचे कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण किया है सभी लोगों को उक्त कांग्रेस सांसद से गंभीर शिकायत रही है, ना तो वह दिल्ली में दिखती है और ना ही राजधानी में । पूरे कार्यकाल कोरबा लोकसभा क्षेत्र के बजाय कांग्रेस सांसद भोपाल अपने मायके में ही रही । सुश्री सरोज पांडेय ने बताया की मोदी जी की गारंटी इस बात की गारंटी है कि जो हम कहेंगे उसके पूरे होने की गारंटी है । मैं कोरिया जिले के विकास की गारंटी लेती हूं आप सभी एक बार मुझे मौका दिजीए ।
सरोज पांडेय के पक्ष जनसंपर्क करते देर रात तक क्षेत्र में देखे जा रहे विधायक भईया लाल राजवाड़े..
अवगत करा दें कि कोरिया वासियों के लिए समर्पित क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व कोरबा लोकसभा क्षेत्र के संयोजक भईया लाल राजवाड़े क्षेत्र में लोगों तक लगातार पहुंच रहे हैं। और ग्रामीण जनों से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष वोट करने की अपील कर रहे हैं । विगत 15 दिनों से विधायक भईया लाल द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में आमसभा के साथ देर रात तक नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और 10 वर्षों के कार्यकाल में हुए अकल्पनीय विकास से अवगत कराते हुए 2024 में फिर से मोदी सरकार के लिए 400 पार हेतु जन जन से अपील कर रहे हैं। साथ ही लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की राजनीतिक उपलब्धियां बताकर क्षेत्र के आगामी विकास और उन्नति सहित भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास समझाकर लोगों से भाजपा के कमल निशान पर वोट करने की अपील कर रहे हैं । रोज की नुक्कड़ सभाओं के तारतम्य में 2 मई दिन गुरुवार को रात्रि 8:30 बजे ग्राम डुमरिया के दो मोहल्लों सहित ग्राम आंजो खुर्द में नुक्कड़ सभा ली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मतदाता माताएं बहनें और पुरुष शामिल रहे । तत्पश्चात ग्राम आंजों खुर्द में श्री मद भागवत कथा स्थल में पहुंचकर कथा आयोजक परिवार से मुलकात की गई जिसके बाद कथा आयोजक परिवार ने विधायक भईया लाल राजवाड़े को साल श्री फल देकर उनका सम्मान किया । नुक्कड़ सभा की अगली कड़ी में 3 मई दिन शुक्रवार को विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा ग्राम पंचायत बोड़ार,सरभोका, कुडेली और कंचनपुर में नुक्कड़ सभा ली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मतदाता शामिल रहे।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com