सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से कोरिया के विकास में एसईसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण: कलेक्टर विनय लंगेह…
10वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को एसईसीएल से प्रशस्ति पत्र सह प्रोत्साहन राशि का वितरण…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया)/ एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत कोरिया जिले के शासकीय विद्यालयों के 10वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र सह प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसके तहत मेघावी छात्र-छात्राओं को 5000/- रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया द्वारा समय समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कोरिया जिले में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र द्वारा निगम सामाजिक उत्तरदायित्व के मद से कोरिया जिले के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को 5000/- रुपए प्रति छात्र-छात्रा प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन एसईसीएल बैकुण्ठपुर स्थित गौतम सदन में 17 जनवरी 2023 को किया गया। कार्यकम कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लगेह के मुख्य आतिथ्य, जितेन्द्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, कोरिया (बैकुण्ठपुर) के विशिष्ट आतिथ्य एवं बी०एन० झा, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल वैकुण्ठपुर क्षेत्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यकम में कोरिया जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं के 46 विद्यार्थियों एवं कक्षा 12वीं के 30 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र सह प्रोत्साहन राशि 5000/- का वितरण कलेक्टर, कोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यकम में बैकुण्ठपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य, क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यगण, एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ अधिकारी / कर्मचारीगण, मिडिया के प्रतिनिधिगण के अतिरिक्त विद्यार्थीगण एवं अभिवाहक, शिक्षक गण उपस्थित थे।
कार्यकम में गौरव दूबे, प्रबंधक (कार्मिक) द्वारा कार्यकम के आयोजन के संबध में प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत क्षेत्रीय महाप्रबंधक, बीएन झा एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एसईसीएल कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ कार्पोरेट सोसल रिस्पांसबिलिटी के तहत विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में महाप्रबंधक के द्वारा अवगत कराया गया कि कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित जिला चिकित्सालय में सी०टी० स्कैन मशीन प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार एसईसीएल के द्वारा क्षेत्र के मेडिकल विषय पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को बिलासपुर में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है, जिससे बैकुण्ठपुर क्षेत्र के विद्यार्थीगण इसका लाभ ले रहे हैं। महाप्रबंधक श्री झा के द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बढ़ चढ़ कर किया जा रहा है जिससे जिले के विकास में सहयोग मिल रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाए प्रेषित करते हुए कार्यक्रम के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के अन्त में आरआर आर लकडा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा कलेक्टर, कोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी, कोरिया एवं उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिजनल हॉस्पिटल चरचा की आराधना सैमुएल ने किया। कार्यकम के सफल आयोजन में गौरव दुबे, नोडल अधिकारी (सीएसआर). एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र, सोनू कुमार, अतुल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com