Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

स्वस्थ लोकतंत्र में मीडिया का योगदान महत्वपूर्ण- कलेक्टर विनय लंगेह… कोरिया में मतगणना की तैयारियां पूर्ण, प्रशासन अलर्ट मोड पर…

स्वस्थ लोकतंत्र में मीडिया का योगदान महत्वपूर्ण- कलेक्टर विनय लंगेह…

कोरिया में मतगणना की तैयारियां पूर्ण, प्रशासन अलर्ट मोड पर…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर। कोरिया जिले में कल 3 दिसंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है, मतगणना से संबंधित सभी तायरियां पूर्ण कर ली गई हैं। एक्जिट पोल के आने के बाद चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे पार्टी प्रत्याशियों और आम जनता को चुनावी नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने विधानसभा निर्वाचन बैकुंठपुर में 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना को लेकर प्रेस वार्ता लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को हुए मतदान में जिस तरह से मीडिया ने सहयोग किया है, इसी तरह 3 दिसम्बर को भी सकारात्मक सहयोग मिलेगा। उन्होंने स्वस्थ लोकतंत्र में मीडिया को महत्वपूर्ण योगदान बताया। कोरिया जिले की इकलौती बैकुंठपुर विधानसभा के लिए मतगणना स्थल शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल को बनाया गया है। ईवीएम स्ट्रांग रूम को 3 दिसम्बर को सुबह 6 बजे खोला जाएगा। मतगणना हाल में विधानसभा क्रमांक 3 बैकुण्ठपुर के कुल 228 मतदान केन्द्र की गणना 17 राउंड में होगा और प्रत्येक चरण की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, पेन, स्मार्ट वॉच, डिजिटल कैमरा, लैपटॉप, पेनड्राइव व किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस-गैजेट सुरक्षा व गोपनीयता को देखते हुए उक्त उपकरण ले जाने की मनाही की गई है। जुलूस-रैली में उच्च न्यायालय के निर्देश पर किसी भी तरह के डीजे चलाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं जुलूस-रैली निकालने के लिए नियमानुसार अनुमति की लेनी होगी। सुरक्षा व सुचारू यातायात के लिए तीन पार्किंग स्थल बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु कड़े व पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान प्रेक्षक एनसी सरकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button