बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में एसएसटी ने पकड़ा 7 लाख रुपये नगद…
ग्राम कूड़ेली नाका पर सघन जांच में पकड़ में आया बाइक चालक…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर। विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर के कुडेली में एसएसटी ने 7 लाख रुपये नगद जप्त किया है। रूटीन जांच के दौरान बाइक चालक से नगद 7 लाख 31 हजार 800 रुपए जप्त किए गए हैं। आचार संहिता के मद्देनजर जिले में सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच और नाके व चेक पोस्ट पर वीडियोग्राफी के साथ जांच की जा रही है। नगद जप्ती के एसएसटी द्वारा कार्यवाही करते हुए बाइक चालक से रकम से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच की कार्यवाही की जा रही है। जिला निर्वाचन आयोग, कोरिया द्वारा गठित एसएसटी कूड़ेली नाका प्रभारी श्री अमित तिग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मोटर साइकिल सी जी 16 सी 9975 में ग्राम चेर, बैकुंठपुर निवासी राज कुमार, पिता समय लाल से आज दोपहर को नगद 7 लाख 31 हजार 800 रुपए उनके बैग से बरामद कर जब्ती की कार्यवाही की गई है। बता दे जिले में लगातार मोटर साइकिल सहित सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच, नाके व चेक पोस्ट पर वीडियोग्राफी के साथ लगातार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज एसएसटी द्वारा कूड़ेली नाका में 7 लाख 31 हजार 800 रुपये बरामद कर जब्ती की कार्यवाही की गई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com