प्रशिक्षण में अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी…
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लँगेह के निर्देश पर हुई कार्यवाही…
कमलेश शर्मा संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया)/ विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन कोरिया द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विधानसभा निर्वाचन के लिए संसाधन प्रबंधन के साथ ही निर्वाचन कार्यों के लिए नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी निरन्तर जारी है। इस दौरान प्रशिक्षण के लिए अनुपस्थित रहने वाले 9 अधिकारी कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस कार्यवाही के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ और निर्वाचन में प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह के दिशा निर्देश पर कराई जा रही है। इसके साथ ही निर्वाचन में कुशलता से कार्य करने के लिए मानव संसाधन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बेहद अहम कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह के निर्देश पर 9 अधिकारी कर्मचारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उचित जवाब प्राप्त नही होने की दशा में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिए जा रहे प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित न होने वाले जिन अधिकारी कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें शौर्य कुमार ध्रुव प्राचार्य आई टीआई कटगोड़ी, पार्क रेंजर महेश टुंडे, सहायक ग्रेड के अनिल खलखो, रामेश्वर द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार सोनी, कृषि विभाग के पुष्कर लाल, शैलेन्द्र कंवर,मूलचंद भैना और पशु चिकित्सा विभाग के तिवारीलाल बेक शामिल हैं। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्व सम्बन्धितों को सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जो भी इन निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही बरतने का दोषी पाया जाता है उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे सम्बन्धितों को दो दिवस में नोटिस का जवाब देने के निर्देश देते हुए कहा कि जिनके जवाब संतोष जनक नहीं पाए जाएंगे उनपर कार्यवाही की अनुशंषा की जाएगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com