Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

बैकुंठपुर विधानसभा में टिकट के लिए मचा घमासान, 52 लोगों ने की दावेदारी… मनेंद्रगढ़ में 20 लोगों ने जमा किया आवेदन, भरतपुर-सोनहत में गुलाब कमरो का सिंगल नाम…

बैकुंठपुर विधानसभा में टिकट के लिए मचा घमासान, 52 लोगों ने की दावेदारी…

मनेंद्रगढ़ में 20 लोगों ने जमा किया आवेदन, भरतपुर-सोनहत में गुलाब कमरो का सिंगल नाम…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की चुनावी हलचल के बीच बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए अब घमासान मचने लगा है। विधायक की टिकट के दावेदार अब खुलकर सामने आने लगे हैं। बैकुंठपुर विधानसभा से अंतिम दिन तक 52 दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। अविभाजित कोरिया जिले की तीनों विधानसभा सीटों में कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन के अंतिम दिन बैकुंठपुर विधानसभा के लिए सर्वाधिक 52 आवेदन जमा हुए। जो कि स्थानीय विधायक के लिए खतरे की घंटी है। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में प्रमुख रूप से  विधायक डा विनय जायसवाल, प्रभा पटेल, रमेश सिंह, कृष्ण मुरारी तिवारी, बबिता सिंह, राजकुमार केशरवानी सहित अन्य लोगों के कुल 20 आवेदन आए। वहीं भरतपुर सोनहत विधानसभा से एकमात्र आवेदन विधायक गुलाब कमरो का रहा। जिससे भरतपुर सोनहत विधानसभा में गुलाब कमरो की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू को समर्थकों के साथ अपना आवेदन जमा किया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैकुंठपुर के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक विधायक अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव, बिहारीलाल राजवाड़े, नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा लालमुनि यादव, संगीता राजवाड़े, मुख्तार अहमद, राजन पांडेय सोनहत, प्रेमसागर तिवारी केशगंवा, अनित दुबे केशगवां सहित अन्य ने अपना दावेदारी का फार्म ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास जमा कर दिया है। बैकुंठपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जा रही है। आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे, जिसे भरकर देना होगा। जानकारी के मुताबिक 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी। ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी बैठक कर नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। बैकुंठपुर विधानसभा टिकट के लिए दावेदारो के आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए अंतिम तिथि कल 22 अगस्त निर्धारित की गई थी। इसी तारतम्य में सोमवार को वर्तमान विधायक अम्बिका सिंहदेव ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को अपना आवेदन प्रस्तुत कर पुनः बैकुंठपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी की है। आवेदन जमा करने के बाद श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के काम से खुश है,और हम आने वाले चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा के साथ प्रदेश में अबकी बार 75 पार का नारा साकार करेंगे। अभी तक विधायक अम्बिका सिंहदेव के अलावा गणेश राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, वंशगोपाल जायसवाल, ईश्वर सिंह, विकास श्रीवास्तव, उदय सिंह, रामकृष्ण साहू, आशीष यादव, राकेश सिंह, ओंकार पांडेय, अन्नपूर्णा सिंह, रियाज कुरैशी और रामधन देवांगन शामिल है। विधायक अम्बिका सिंहदेव ने तो अपना फॉर्म जमा कर ही दिया पर उनके समर्थकों ने न सिर्फ फॉर्म लिया और जमा भी किया, उनके सबसे करीबी समर्थकों में शिवपुर चरचा नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनि यादव, रामकृष्ण साहू, नगर पालिका बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष आशीष यादव, नगर पालिका बैकुंठपुर की प्रतिपक्ष की नेता अन्नपूर्णा सिंह, उदय सिंह ने फॉर्म लेकर अपनी दावेदारी ठोकी है। वैसे विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत की मानें तो अविभाजित कोरिया जिले में कांग्रेस के तीनों विधायकों की टिकट फाइनल है। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कह चुके है परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट दिया जाएगा। दूसरी ओर पार्टी सर्वे भी करा चुकी है, जिसमें अविभाजित कोरिया के तीन विधायकों में से दो की स्थिति कमजोर बताई जा रही है। एक के जितने के चांस हैं। ऐसे में दावेदारों की सूची देखकर भी कोई भी नाम सामने आ जाए कुछ कहा नही जा सकता। वही बैकुंठपुर के कांग्रेसियों का कहना है अंबिका सिंहदेव का ही टिकट फाइनल है। अब देखना है कांग्रेस किसको मैदान में उतारती है। बहरहाल बैकुंठपुर विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की भीड़ देखकर कहा जा सकता है कि कोरिया कांग्रेस में आपसी गुटबाजी चरम पर है और कांग्रेस संगठन में आंतरिक रूप से खींचतान मची हुई है। वहीं कोरिया जिले के अन्यायपूर्ण विभाजन को लेकर आमजनता में काफी असंतोष व्याप्त है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बैकुंठपुर विधानसभा में कांग्रेस की राह आसान नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button