Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस पर ससंदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने फहराया तिरंगा झंडा… स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति… स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजन का किया गया सम्मान…

स्वतंत्रता दिवस पर ससंदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने फहराया तिरंगा झंडा…

स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति…

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजन का किया गया सम्मान…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर/ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने रामानुज मिनी स्टेडियम, जिला मुख्यालय, बैकुण्ठपुर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने ध्वजारोहण पश्चात समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद जवानों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर श्री रविकांत सहारे ने किया। समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के उपरांत पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर  विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  वेदान्ती तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष  आशीष यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती खुशरो, जनपद उपाध्यक्ष आशा महेश साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वन्दना राजवाड़े मौजूद थीं। जिला एवं पुलिस प्रशासन से  कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ, डा. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर नीलम टोप्पो, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदिनी साहू, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार कश्यप सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, नगरवासी कॉलेज व स्कूलों के युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button