प्रभारी मंत्री ने कोरिया मिलेट्स कैफे में मिलेटस व्यंजनों का उठाया लुफ्त…
मोहन मरकाम ने कोरिया मिलेट्स कैफे के कैलेंडर का किया विमोचन…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया) /आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहन मरकाम कोरिया प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के बाद कोरिया मिलेट्स कैफे कैलेंडर का विमोचन कर कलेक्टरेट परिसर में बने कोरिया मिलेट्स कैफे पहुंचकर मिलेट्स व्यंजनों का लुफ्त लिया।
उनके साथ बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री मरकाम ने कैफे का संचालन कर रहीं समूह की दीदियों से बात कर कैफे की जानकारी लेते हुए विक्रय तथा लाभ के सम्बंध में पूछा। उन्होंने यहां कोदो की खीर, रागी का चीला, ज्वार गुलाब जामुन, अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया तथा स्वयं फीडबैक फॉर्म भरकर, समूह की दीदियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com