Top Newsछत्तीसगढ़हमर जिला

अंबिकापुर–दिल्ली हजरत निजामुद्दीन ट्रेन आज से दो स्लीपर बोगी के साथ दौड़ेगी पटरी पर… अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  बैकुंठपुर रोड स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं…

अंबिकापुर–दिल्ली हजरत निजामुद्दीन ट्रेन आज से दो स्लीपर बोगी के साथ दौड़ेगी पटरी पर…
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  बैकुंठपुर रोड स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर/ सरगुजा–कोरिया अंचल को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन में अब सामान्य यात्रियों के लिए भी सुविधा शुरू की जा रही है। आज आठ अगस्त से इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी स्लीपर क्लास की दो बोगी जुड़ेगी। जिससे आम लोगों को कम किराए में दिल्ली आने-जाने का लाभ मिलेगा। हजरत निजामुद्दीन से आज मंगलवार को दो स्लीपर बोगी की सुविधा के साथ रवाना होकर यह ट्रेन कल बुधवार शाम सात बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। इसके बाद यह गुरूवार सुबह सवा सात बजे अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। इस दौरान सरगुजा संभाग के सामान्य यात्रियों को इस ट्रेन स्लीपर कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा। दो बोगी में 144 सीट की क्षमता है। इससे सरगुजा के अलावा सूरजपुर, कोरिया एवं मध्य प्रदेश के यात्रियों को लाभ मिलेगा। सामान्य स्लीपर बोगी का प्रति व्यक्ति का किराया लगभग सात सौ स्र्पए लगेगा। कोरियावासियों को इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की सौगात मिली है वहीं बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने इस योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेल्वे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना में कोरिया जिले का बैकुंठपुर रोड स्टेशन भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना के तहत बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन को जोड़ने से जिला विकास की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा। स्टेशन पर स्थानीय विरासत और कला संस्कृति की झलक दिखेगी साथ ही प्राचीन विरासत को संजोया जाएगा। इंडियन रेलवे  यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने दिशा मे कार्य कर रही है। स्टेशन पर अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, वाईफाई, दिव्यांगजन अनुकूल सर्वसुविधा युक्त टॉयलेट सहित कायाकल्प के अन्य कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि सरगुजा सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयासों से हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर यात्री ट्रेन के डिब्बों में स्लीपर कोच के दो डिब्बे जोड़ दिए गए हैं। रेलवे ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। इस शयनयान डिब्बों के जुडऩे से सरगुजा अंचल के मध्यम वर्गीय परिवारों के लोगों की यात्रा सुगम होगी। वहीं रेलवे के क्षेत्र में ही एक और सौगात अम्बिकापुर स्टेशन को मिली है, इसमें वाशिंग पीट, रेलवे टर्मिनल की भी स्वीकृति शामिल है। विदित है कि हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली अंबिकापुर यात्री ट्रेन के परिचालन के लिए सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने गत वर्ष भगीरथ प्रयास किया था। जिसके प्रतिफल में सरगुजा से दिल्ली तक ट्रेन का सपना साकार हुआ और सीधी यात्री ट्रेन का परिचालन संभव हो सका। ज्ञात हो कि 14 जुलाई 2022 को इस ट्रेन को 13-3 एसी एवं 5-2 एसी डिब्बों के साथ प्रारंभ किया गया था। जिसके लिए संवेदनशील सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने क्षेत्र के लोगों की आय वर्ग के हिसाब से मांग को देखते हुए 16 जुलाई 2022 को ही पत्र लिखकर इसमें सामान्य शयनयान लगाने की कवायद प्रारभ कर दी थी। साथ ही समय समय पर उनके द्वारा सार्थक प्रयास भी किया जिसके सार्थक परिणाम भी निकले तथा रेल्वे ने दो शयनयान कोच लगाकर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। रेल्वे के क्षेत्र में ही एक और सौगात अम्बिकापुर स्टेशन को मिली है। जिसमें वाशिंग पीट, रेल्वे टर्मिनल की भी स्वीकृति शामिल है। वाशिंग पीट, रेल टर्मिनल के निर्माण से रेलगाडियों के अम्बिकापुर क्षेत्र से परिचालित होने की सम्भावनाये अत्यंत प्रबल हुई है। जिसमे अब तक बिलासपुर, कोरबा व अन्य स्थानों पर टर्मिनेट होने वाली यात्री रेलगाड़ी अब अम्बिकापुर तक आयेगी तथा वर्षो से रेल सुविधाओ से महरूम यह क्षेत्र गुलजार होगा। श्रीमती रेणुका सिंह के प्रयास से बौरी डांड से अम्बिकापुर तक दोहरी रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है। जिसका बहुत जल्द कार्य प्रारंभ होगा। दोहरी रेल लाइन परियोजना के प्रारंभ होने के बाद इस एकल रेल खण्ड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन समय पर हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button