बैकुंठपुर–मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा में विद्युत व्यवस्था बदहाल हो चली है। बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में हफ्तों लाइट गोल रहती है, जिससे ग्रामीण परेशान है। एमसीबी कलेक्टोरेट में बुधवार को जब प्रदेश की पहली विधानसभा के लोग लालटेन लेकर पहुंचे तो कलेक्टोरेट में लोग हतप्रभ रह गए। जीरो पावर कट राज्य की पहली विधानसभा के भरतपुर ब्लाक में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नंगे पांव वाले नेता जी के नाम से लोकप्रिय भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने ग्रामीणों के साथ डिप्टी कलेक्टर को लालटेन के साथ ज्ञापन सौंपा। दरअसल बदहाल विद्युत व्यवस्था से त्रस्त ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी व ज़िला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह लालटेन लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान उन्होंने बिजली कटौती से निजात न मिलने पर जल्द आंदोलन, धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। विदित हो कि भरतपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में लगातार अघोषित बिजली कटौती जारी है। जिससे आमजन, व्यापारी, महिलाएं, बच्चे परेशानियों का सामना कर रहें है। आए दिन 1 से 2 दिन तक व घंटों बिजली गुल रहती है और पूरे क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न रहने की वजह से अंधेरे में सर्पदश से मौत एक आम वजह हो गई है। ग्राम माडीसरई, कोटाडोल कजिया, कुवारपुर, रामगढ, बहरासी क्षेत्रों में बिजली की अनियमितता लगातार बनी रहती है। जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने कहा कि भरतपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती पूर्णत बन्द हो अन्यथा समस्त क्षेत्रवासी द्वारा क्षेत्र में व्याप्त भारी बिजली संकट के विरोध में पुनःधरना प्रदर्शन किया जाएगा।