जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से इलेक्ट्रिक शवदाह मशीन कबाड़ में तब्दील: मुकेश जायसवाल
डीएमएफ मद से 6 साल पूर्व हुई थी स्थापना, विस अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने किया था लोकार्पण…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर–चिरमिरी/ स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लाखो रुपये खर्च करके चिरमिरी में लगाये गए इलेक्टिक शवदाह की सुविधा चिरमिरी के नागरिकों को पिछले 6 साल से नही मिल पा रही है। बरसात के मौसम में चिरमिरी के नागरिकों को शवदाह की लकड़ियों के लिए बेवजह परेशान होना पड़ रहा है । उपरोक्त बातें एमसीबी जिले के भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है । श्री जायसवाल ने आगे कहा है कि चिरमिरी वासियो की सुविधा के लिए 6 साल पहले भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विशेष पहल कर लाखो रुपये की लागत से चिरमिरी में इलेक्ट्रिक शवदाह की स्थापना की थी । उस समय यह पूरे छतीसगढ़ का दूसरा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह था । इससे पूर्व भिलाई में इसकी स्थापना की गई थी । लेकिन कांग्रेस के स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इसका कोई लाभ एक दिन भी स्थानीय जनता को नही मिल सका है । उपयोग में नही होने के कारण धीरे धीरे यह मशीन कबाड़ में तब्दील होती जा रही है । श्री जायसवाल ने आगे कहा कि बरसात के दिनों में सुखी लकड़ियों के नही मिलने के कारण लोगो को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं पर्यावरण की समस्या के कारण भी लोगो को सुखी लकड़ियां उपलब्ध नही हो रही है । लेकिन यह चिरमिरी के नागरिकों का दुर्भाग्य है कि उनके जन प्रतिनिधयों की उदासीनता के कारण उनके शहर में इलेक्ट्रिक शवदाह की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है । भाजपा नेता मुकेश जायसवाल ने एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा से मांग की है कि वे जल्द से जल्द इसे अपने संज्ञान में लेकर चिरमिरी में स्थापित इलेक्ट्रिक शवदाह मशीन को चालू कराए ।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com