क्लास रूम में गांजा पीने वाला प्राथमिक स्कूल का प्रधानपाठक निलंबित…
सोसल मीडिया में वीडियो हुआ था वायरल, जनकपुर के जोलगी स्कूल का मामला…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर–जनकपुर/ एमसीबी जिले के स्कूलों में कुछ शिक्षकों द्वारा लगातार अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे शिक्षक कभी शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं तो कभी गांजा पीते नजर आते हैं। एक शराबी शिक्षक के निलंबन का मामला एक सप्ताह पूर्व ही आया था। जिसके बाद गंजेड़ी का वीडियो सोसल मीडिया में तैरने लगा। जिसमें एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड के जोलगी प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर क्लास रूम में ही बच्चों के सामने गांजा पीते नजर आ रहे है। । हेडमास्टर के गांजा पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीईओ ने तत्काल एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है। शासकीय प्राथमिक शाला जोलगी के क्लास रूम में बच्चों के सामने गांजा पीते हेडमास्टर शंभु दयाल वर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ को जांच करने जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीइओ अजय मिश्रा ने हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में हेडमास्टर को बीईओ कार्यालय खडग़वां अटैच किया गया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com