कोरिया पुलिस ने साढ़े तेरह लाख का 67 किलो अवैध गांजा पकड़ा…
तीन आरोपी गिरफ्तार, तस्करी ने प्रयुक्त कार और मोबाइल भी जप्त…
कमलेश शर्मा, संपादक
बैकुंठपुर/ कोरिया पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 67 किलो ग्राम गांजा के साथ तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जप्त गांजें की अनुमानित कीमत साढ़े 13 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा गांजा तस्करी में लगी एक कार कीमत 7 लाख व 40 हजार का मोबाइल भी जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में महबूब खान पिता जुम्मन खान उम्र 38 वर्ष निवासी हाईस्कूलपारा सरभोका, थाना पटना, गोलू यादव पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह यादव उम्र 32 वर्ष सा. मण्डलपारा, थाना बैकुण्ठपुर एवं राजलाल उर्फ संतोष दास पिता अमर दास उम्र 25 वर्ष सा. जूनापारा सरभोका, थाना पटना छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के दिशा निर्देश पर जिला क्षेत्र में अवैध मादक मादक पदार्थ गांजा, कबाड़ आबकारी अधिनियम एवं जुआ सट्टा के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में दिनाँक 17 जुलाई 2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार नंबर सीजी0– 10 / एआर–8126 में अवैध रूप से गांजा रामानुजनगर तरफ से आ रहा है। सूचना पर तत्काल टीम बनाकर शासकीय वाहन क्रमांक सीजी-03 /5911 में लेकर मुखबीर के बताए स्थान ग्राम कुडेली मोड़ के पास पुलिस पहुंची। कुछ समय इंतजार करने के बाद रामानुजनगर तरफ से एक सफेद कार क्रमांक सीजी- 10 / एआर– 8126 आती हुई दिखी। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में महबूब खान निवासी सरभोका, गोलू यादव निवासी मण्डलपारा बैकुण्ठपुर एवं राजलाल उर्फ संतोष दास निवासी जूनापारा सरभोका मिले। जिनके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भुरे रंग के टेप में लपेटा हुआ गांजा 19 पैकेट तथा एक काला बैग में 03 पैकेट गांजा, एक बैग में 12 पैकेट गांजा, एक प्लास्टिक बोरी में 15 पैकेट गांजा बरामद किया गया। सभी जप्त गांजा का पैकेट भुरे रंग के टेप में लपेटा हुआ है। कुल मादक पदार्थ गांजा 67 किलो ग्राम, कीमती लगभग 13 लाख 40 हजार रूपये, एवं 01 कार तथा मोबाइल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें दिनाँक 18 जुलाई 2023 को न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लवांग सिंह, रघुनाथ राम भगत, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, नवीन साहू, अरविंद कौल, आरक्षक रामायण सिंह, सजल जायसवाल, अजित राजवाडे, संदीप साय, राजेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com