Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नेशनल हाइवे में जल जमाव, रिहायशी इलाको में घुसा पानी… स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रबंधन व ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप…

नेशनल हाइवे में जल जमाव, रिहायशी इलाको में घुसा पानी…

स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रबंधन व ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर/ कोरिया जिले में शनिवार की रात से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कटनी गुमला नेशनल हाइवे 43 पर बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पर भारी जल जमाव हो गया। जिससे लोगों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन का मेन गेट कीचड़ में तब्दील हो चुका है। रेलवे यात्री भी हलाकन हो रहे हैं। रविवार की रात हुई बारिश में लगभग 500 मीटर सड़क पानी में डूब गई। साथ ही आसपास के इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। दरअसल बैकुंठपुर रोड़ रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन और सामने ही रेलवे आवास बनाने के लिए रेलवे ने हाइवे किनारे लगभग 5 फिट मिट्टी पाट दी है। साथ पुलिया के पास पानी निकासी के लिए बनी अस्थाई नाली व नाला भी मुरूम मिट्टी मुरूम भरने से जाम गया है। रेलवे प्रबंधन और ठेकेदार की अदूरदर्शिता और लापरवाही से हाइवे की सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है और घरों में बारिश का पानी भर रहा है। वही किसानों का कहना है कि पानी के बहाव के साथ मिट्टी और मुरूम उनके खेतों में जमा हो रहा है। जिससे उन्हें खेती किसानी के काम में दिक्कत हो रही है। एक सप्ताह पूर्व भी भारी बारिश के कारण यही स्थिति बनी थी। जिसके बाद पूर्व केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने ठेकेदार और अधिकारियों को फटकार लगाई थी। जिसके बाद जेसीबी की मदद से अस्थाई नाली बना कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई। लेकिन कोई ठोस व्यवस्था नही होने से एक बार पुनः यही स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button