SportsTop NewsUncategorizedकोरियाखेल-जगतछत्तीसगढ़

इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट आज से, 13 राज्यों के 200 खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल… जिला शतरंज संघ कोरिया का आयोजन, अंचल का सबसे बड़ा चेस टूर्नामेंट बैकुण्ठपुर में…

इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट आज से, 13 राज्यों के 200 खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल…

जिला शतरंज संघ कोरिया का आयोजन, अंचल का सबसे बड़ा चेस टूर्नामेंट बैकुण्ठपुर में…

कमलेश शर्मा, संपादक 

बैकुण्ठपुर (कोरिया)/ आल इंडिया चैस फैडरेशन एवं छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के मार्गदर्शन में कोरिया जिला शतरंज संघ के बैनर तले अंचल के सबसे बड़े चैस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज 03 जून शनिवार को अपरान्ह 03 बजे कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आशुतोष चतर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर  बीएन झा की गरिमामयी उपस्थिति में होने जा रहा है। 03 से 07 जून तक चलने वाले “चैस फार आल” के तहत आल इंडिया ओपन फीडे इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली, वेस्टबंगाल, केरल, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लगभग एक लाख के इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन गौतम सदन एसईसीएल बैकुण्ठपुर में हो रहा है। प्रतियोगिता में आवश्यक अर्हता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त होगी। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों के आने का सिलसिला जारी है।  आयोजन समिति की तरफ से खिलाड़ियों के रहने और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। पूरी प्रतियोगिता को निर्विवाद तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आल इंडिया चैस फैडरेशन की तरफ से नेशनल ऑर्बिटर की नियुक्ति की गई है। प्रतियोगिता को लेकर पूरे सरगुजा संभाग में हर्ष का माहौल है। स्थानीय खिलाड़ियों को भी पहली स्थानीय स्तर पर आयोजित किसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 9 चक्रों में चलने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन में एस ई सी एल बैकुण्ठपुर क्षेत्र, जिला प्रशासन, नगरपालिका एवं वन विभाग का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र सिंह दद्दा (अध्यक्ष आयोजन समिति) योगेश गुप्ता (उपाध्यक्ष आयोजन समिति) आशीष गुप्ता, अब्दुल शमीम, विजय जांगड़े, काकू सिंह सरदार दीपांकर सेनगुप्ता, विश्वनाथ मणियन, अंजुम, रूप नारायण पांडे, शिवहरि, उदित चक्रधारी, राशिद परवेज, लक्ष्मी प्रसाद, शेष रतन जयसवाल, नीलेश सिन्हा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button